बीजापुर: पुलिस और नक्सलियों के बीत हुई मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. वहीं एक नक्सली को मार गिराया गया है.
पामेड़ थाना क्षेत्र में कोबरा के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. गोलीबारी में डिप्टी कमांडेंट समेत चार जवान घायल हुए थे, जिसमें दो शहीद हो गए हैं. घायलों में डिप्टी कमांडर प्रशांत भी शामिल हैं. डिप्टी कमांडर की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
शहीद जवानों के नाम-
- विकास, कॉन्स्टेबल
- पुनानंद साहू, कॉन्स्टेबल
कोबरा 204 बटालियन के जवानों की सोमवार सुबह नक्सिलयों के साथ मुठभेड़ हो गई. ये जवान तिपापुरम कैंप से ऑपरेशन के लिए निकले थे.