ETV Bharat / state

स्थाई वारंटी पांच कमेटी अध्यक्ष और पंचायत उपाध्याय गिरफ्तार

पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों नक्सली स्थाई वारंटी हैं

स्थाई वारंटी पांच कमेटी अध्यक्ष और पंचायत उपाध्याय गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 3:27 PM IST

बीजापुर: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बासागुड़ा से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों नक्सली स्थाई वारंटी हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों नक्सली ताती बुधू और कोरसा बुधराम को बासागुड़ा से गिरफ्तार किया है.

कोर्ट ने भेजा जेल
पकड़े गए दोनों नक्सलियों के खिलाफ कोर्ट वारंट जारी कर रखा है. गिरफ्तार के बाद पुलिस ने दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है.

बीजापुर: नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने बासागुड़ा से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों नक्सली स्थाई वारंटी हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दोनों नक्सली ताती बुधू और कोरसा बुधराम को बासागुड़ा से गिरफ्तार किया है.

कोर्ट ने भेजा जेल
पकड़े गए दोनों नक्सलियों के खिलाफ कोर्ट वारंट जारी कर रखा है. गिरफ्तार के बाद पुलिस ने दोनों नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया जहां से अदालत ने उन्हें जेल भेज दिया है.

Intro:बीजापुर - जिले में दो नक्सली स्थायी वारण्टी पंच कमेटी अध्यक्ष व पंचायत उपाध्यक्ष हुये गिरफ्तार,थाना बासागुड़ा से जिला पुलिस बल एव केरिपु 168 वी वाहिनी की कार्यवाही
थाना बासागुड़ा से निरीक्षक, उप निरीक्षक तथा केरिपु.168 वी वाहिनी कम्पनी कमाण्डर के हमराह जिला पुलिस बल एवं केरिपु0 बल द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान फरार स्थायी वारण्टियों की पता तलाद्गा हेतु ग्राम सारकेगुड़ा, तर्रेम की ओर रवाना हुये थे। मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम तर्रेम से स्थायी वारण्टी ताती बुधू उम्र 35 वर्ष और कोरसा बुधराम उम्र 36 वर्ष साकिनान तर्रेम थाना बासागुड़ा को पकड़ा गया।
Body:पकड़े गये स्थायी वारण्टी ताती बुधू पंचायत उपाध्यक्ष कोरसागुड़ा के विरूद्ध न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 87/2018 एवं थाना बासागुड़ा अपराध क्रमांक 12/2016 धारा 307, 341, 431, 147, 148, 149 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट 03,04 विपअधि0 3 (1-2) लो0स0क्ष0नि0अधि0, प्रकरण क्रमांक 86/2018 अपराध क्रमांक 12/2018 धारा 307, 34 भादवि0 03, 04 विपअधि0 में दो स्थायी वारण्ट लंबित है, । Conclusion:कोरसा बुधराम पंच कमेटी अध्यक्ष के विरूद्ध प्रकरण क्रमांक 87/2018 अपराध क्रमांक 12/2016 धारा 307, 341, 431, 147, 148, 149 भादवि0 25, 27 आर्म्स एक्ट 03,04 विपअधि0 3 (1-2) लो0स0क्ष0नि0अधि0 में एक स्थायी वारण्ट लम्बित होने से थाना बासागुड़ा में विधिवत्‌ गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष कर जेल भेजा गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.