ETV Bharat / state

बीजापुर: गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि - District Congress Committee Bijapur

जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने 'शहीदों को सलाम दिवस' मनाया. इस दौरान गलवान घाटी में शहीद हुए 20 भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

Tributes paid to martyred soldiers in Bijapur
बीजापुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 7:43 PM IST

बीजापुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने शुक्रवार को 'शहीदों को सलाम दिवस' मनाया. बीते दिनों गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को शहर के जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि दी गई.

विधायक विक्रम शाह मंडावी और जिला अध्यक्ष लालू राठौण के नेतृत्व में भारत-चीन सीमा विवाद में गलवान घाटी पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया.

Tributes paid to martyred soldiers in Bijapur
बीजापुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

वीर सपूतो के शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, चीन-सीमा विवाद में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर वीर सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें श्रदांजलि दी. उन्होंने आगे कहा कि, भारत-चीन सीमा विवाद में सरहद पर कुर्बानी देने वाले हमारे जाबांज वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इनके खून का एक-एक कतरा देश को मजबूत बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा.

जिला कांग्रेस के कई नेता रहे उपस्थित

इस दौरान कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडेम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका अधयक्ष बेनूर रावतिया सहित कांग्रेस के पदाधिकारी सहित सभी अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

गलवान घाटी में 20 भारतीय जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए थे. साथ ही इन शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ के कांकेर के रहने वाले गणेश राम कुंजाम भी शहीद हो गए थे. चीन की इस कायराना हरकत के बाद से पूरे देश में चीन देश के प्रति गुस्सा है. हर कोई चीन की इस हरकत की निंदा कर रहा है. साथ ही चाइनीज सामानों का बहिष्कार भी किया जा रहा है.

बीजापुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बीजापुर ने शुक्रवार को 'शहीदों को सलाम दिवस' मनाया. बीते दिनों गलवान घाटी में शहीद हुए 20 जवानों को शहर के जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि दी गई.

विधायक विक्रम शाह मंडावी और जिला अध्यक्ष लालू राठौण के नेतृत्व में भारत-चीन सीमा विवाद में गलवान घाटी पर चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के 20 जवानों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया.

Tributes paid to martyred soldiers in Bijapur
बीजापुर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई

वीर सपूतो के शहादत को कभी भुलाया नहीं जाएगा

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि, चीन-सीमा विवाद में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर वीर सैनिकों को नमन करते हुए उन्हें श्रदांजलि दी. उन्होंने आगे कहा कि, भारत-चीन सीमा विवाद में सरहद पर कुर्बानी देने वाले हमारे जाबांज वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इनके खून का एक-एक कतरा देश को मजबूत बनाने में अहम भूमिका अदा करेगा.

जिला कांग्रेस के कई नेता रहे उपस्थित

इस दौरान कांग्रेस के जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडेम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका अधयक्ष बेनूर रावतिया सहित कांग्रेस के पदाधिकारी सहित सभी अन्य जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

गलवान घाटी में 20 भारतीय जवान हुए थे शहीद

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए थे. साथ ही इन शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ के कांकेर के रहने वाले गणेश राम कुंजाम भी शहीद हो गए थे. चीन की इस कायराना हरकत के बाद से पूरे देश में चीन देश के प्रति गुस्सा है. हर कोई चीन की इस हरकत की निंदा कर रहा है. साथ ही चाइनीज सामानों का बहिष्कार भी किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.