बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सली हर समय जवानों और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने कोई ना कोई साजिश रचते रहते हैं. लेकिन तेज और बुलंद हौसले वाले जवानों की बदौलत उन्हें मुंह की खानी पड़ती है. बीजापुर में शनिवार को जवानों ने नक्सलियों की साजिश का पर्दाफाश करते हुए टिफिन बम बरामद किया.
कहां मिला टिफिन बम: सर्चिंग अभियान पर निकले जवानों ने बासागुड़ा और आवापल्ली थाना इलाके के बीच टिफिन IED बरामद किया. इसका वजन करीब दो किलो है. टिफिन IED का कमांड वायर लगभग 10 मीटर लंबा है. मुर्दोडा और तिम्मापुर के पास यह टिफिन आईईडी बरामद किया गया है. सीआरपीएफ की टीम ने टिफिन आईईडी की सूचना बम निरोधक दस्ता(बीडीएस) की टीम को दी है.
आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर ही 24 मई को 50 किलो विस्फोटक के साथ दो आईईडी मिला था, जिसे सुरक्षाबलों ने रिकवर कर डिफ्यूज किया था. सुकमा में भी 6 मई को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था.एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों ने दो आईईडी बरामद किया था, जिसे बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय किया था. 28 अप्रैल को भी बीजापुर में ही किकलेर पहाड़ी के पास सुरक्षाबलों ने 3 किलो का आईईडी बरामद किया था. डीमाइनिंग के दौरान यह आईईडी बरामद किया गया था, जिसे बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज किया था.