ETV Bharat / state

Tiffin Bomb Found In Bijapur : नक्सलियों के आईईडी हमले की साजिश को सुरक्षाबलों ने किया डिकोड - टिफिन IED बरामद

Bijapur Naxal News बीजापुर में टिफिन बम बरामद किया गया है. सुरक्षाबलों ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है.

tiffin bomb found in bijapur
बीजापुर में टिफिन बम मिला
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 1:44 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 5:34 PM IST

बीजापुर में टिफिन बम मिला

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सली हर समय जवानों और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने कोई ना कोई साजिश रचते रहते हैं. लेकिन तेज और बुलंद हौसले वाले जवानों की बदौलत उन्हें मुंह की खानी पड़ती है. बीजापुर में शनिवार को जवानों ने नक्सलियों की साजिश का पर्दाफाश करते हुए टिफिन बम बरामद किया.

कहां मिला टिफिन बम: सर्चिंग अभियान पर निकले जवानों ने बासागुड़ा और आवापल्ली थाना इलाके के बीच टिफिन IED बरामद किया. इसका वजन करीब दो किलो है. टिफिन IED का कमांड वायर लगभग 10 मीटर लंबा है. मुर्दोडा और तिम्मापुर के पास यह टिफिन आईईडी बरामद किया गया है. सीआरपीएफ की टीम ने टिफिन आईईडी की सूचना बम निरोधक दस्ता(बीडीएस) की टीम को दी है.

Chhattisgarh Naxal News: सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ में 4 नक्सली घायल होने का किया दावा
Rajnandgaon latest news: राजनांदगांव में सुरक्षाबलों ने 20 किलो का टिफिन बम किया बरामद, नक्सली साजिश नाकाम
बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, तीन किलो का टिफिन बम बरामद

आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर ही 24 मई को 50 किलो विस्फोटक के साथ दो आईईडी मिला था, जिसे सुरक्षाबलों ने रिकवर कर डिफ्यूज किया था. सुकमा में भी 6 मई को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था.एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों ने दो आईईडी बरामद किया था, जिसे बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय किया था. 28 अप्रैल को भी बीजापुर में ही किकलेर पहाड़ी के पास सुरक्षाबलों ने 3 किलो का आईईडी बरामद किया था. डीमाइनिंग के दौरान यह आईईडी बरामद किया गया था, जिसे बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज किया था.

बीजापुर में टिफिन बम मिला

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में नक्सली हर समय जवानों और सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने कोई ना कोई साजिश रचते रहते हैं. लेकिन तेज और बुलंद हौसले वाले जवानों की बदौलत उन्हें मुंह की खानी पड़ती है. बीजापुर में शनिवार को जवानों ने नक्सलियों की साजिश का पर्दाफाश करते हुए टिफिन बम बरामद किया.

कहां मिला टिफिन बम: सर्चिंग अभियान पर निकले जवानों ने बासागुड़ा और आवापल्ली थाना इलाके के बीच टिफिन IED बरामद किया. इसका वजन करीब दो किलो है. टिफिन IED का कमांड वायर लगभग 10 मीटर लंबा है. मुर्दोडा और तिम्मापुर के पास यह टिफिन आईईडी बरामद किया गया है. सीआरपीएफ की टीम ने टिफिन आईईडी की सूचना बम निरोधक दस्ता(बीडीएस) की टीम को दी है.

Chhattisgarh Naxal News: सुकमा पुलिस ने मुठभेड़ में 4 नक्सली घायल होने का किया दावा
Rajnandgaon latest news: राजनांदगांव में सुरक्षाबलों ने 20 किलो का टिफिन बम किया बरामद, नक्सली साजिश नाकाम
बीजापुर में बड़ी नक्सली साजिश नाकाम, तीन किलो का टिफिन बम बरामद

आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर ही 24 मई को 50 किलो विस्फोटक के साथ दो आईईडी मिला था, जिसे सुरक्षाबलों ने रिकवर कर डिफ्यूज किया था. सुकमा में भी 6 मई को सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया था.एरिया डोमिनेशन पर निकले जवानों ने दो आईईडी बरामद किया था, जिसे बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय किया था. 28 अप्रैल को भी बीजापुर में ही किकलेर पहाड़ी के पास सुरक्षाबलों ने 3 किलो का आईईडी बरामद किया था. डीमाइनिंग के दौरान यह आईईडी बरामद किया गया था, जिसे बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज किया था.

Last Updated : Jun 10, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.