ETV Bharat / state

बीजापुर : सुरक्षित घर लौटी मितानिन मास्टर ट्रेनर सहित 3 महिलाएं - Woman kidnapped in Bijapur

बीजापुर में शुक्रवार को गंगालूर में नक्सलियों के तीन महिलाओं के अपहरण किए जाने की खबर सामने आई थी. अब नई खबर आ रही है कि सभी महिलाएं सुरक्षित अपने घर पहुंच गई हैं. महिलाओं ने दूसरे गांव में फंसे रहने की बात कही है.

Three women including Mitanan master trainer  returned home safely in bijapur
गंगालूर थाना बीजापुर
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 8:04 AM IST

बीजापुर : जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र से महिला एवं बाल विकास विभाग की तीन महिला कर्मचारियों के गुरुवार देर रात अपहरण किए जाने की खबर सामने आई थी. इन महिलाओं के नक्सलियों द्वारा अपहरण किए जाने की सूचना आ रही थी. लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि ये महिलाएं सुरक्षित अपने घरों को लौट आई हैं. तीनों महिलाएं स्वस्थ हैं. तीनों ही मितानिन अपने गांव पहुंच गई हैं. उनका कहना है कि वे किसी को देखने दूसरे गांव गई थीं और वहीं फंस गई थीं. उनका अपहरण नहीं हुआ था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

मितानिन मास्टर ट्रेनर सहित 3 महिलाओं के अपहरण की खबर

बीजापुर से 23 किलोमीटर दूर गंगालूर थाना क्षेत्र के कमकानार गांव में गुरुवार देर रात 1 बजे मितानिन का नक्सलियों के द्वारा अपहरण कर लिए जाने की खबर सामने आई थी. जब ईटीवी भारत ने खबर की पुष्टि करनी चाही, तो बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने कहा था कि ऐसी जानकारी मिल रही है, जिसकी हम जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि इस जानकारी को कन्फर्म करने की कोशिश की जा रही है. गंगालूर से कुल 3 महिलाएं लापता हो गई थीं, जिनमें से 2 महिला बाल विकास की कर्मचारी हैं. ये महिलाएं अपने क्षेत्र में कोविड टीकाकरण का काम कर रही हैं.

अब तीनों वापस लौट आई हैं और उनका कहना है कि वे पास के गांव में गई हुई थीं, जहां से जल्दी नहीं आ पाईं. वे अब सुरक्षित अपने घर पहुंच गई हैं.

लोगों में दहशत

9 अप्रैल को ये खबर सामने आई थी कि 3 महिलाओं को नक्सलियों ने किडनैप कर लिया है. गंगालूर में नक्सली पहले भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इस इलाके के जंगलों में नक्सली पाए जाते रहे हैं. ऐसे में महिलाओं के अचानक लापता होने को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ था.

बीजापुर : जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र से महिला एवं बाल विकास विभाग की तीन महिला कर्मचारियों के गुरुवार देर रात अपहरण किए जाने की खबर सामने आई थी. इन महिलाओं के नक्सलियों द्वारा अपहरण किए जाने की सूचना आ रही थी. लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि ये महिलाएं सुरक्षित अपने घरों को लौट आई हैं. तीनों महिलाएं स्वस्थ हैं. तीनों ही मितानिन अपने गांव पहुंच गई हैं. उनका कहना है कि वे किसी को देखने दूसरे गांव गई थीं और वहीं फंस गई थीं. उनका अपहरण नहीं हुआ था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

मितानिन मास्टर ट्रेनर सहित 3 महिलाओं के अपहरण की खबर

बीजापुर से 23 किलोमीटर दूर गंगालूर थाना क्षेत्र के कमकानार गांव में गुरुवार देर रात 1 बजे मितानिन का नक्सलियों के द्वारा अपहरण कर लिए जाने की खबर सामने आई थी. जब ईटीवी भारत ने खबर की पुष्टि करनी चाही, तो बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने कहा था कि ऐसी जानकारी मिल रही है, जिसकी हम जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि इस जानकारी को कन्फर्म करने की कोशिश की जा रही है. गंगालूर से कुल 3 महिलाएं लापता हो गई थीं, जिनमें से 2 महिला बाल विकास की कर्मचारी हैं. ये महिलाएं अपने क्षेत्र में कोविड टीकाकरण का काम कर रही हैं.

अब तीनों वापस लौट आई हैं और उनका कहना है कि वे पास के गांव में गई हुई थीं, जहां से जल्दी नहीं आ पाईं. वे अब सुरक्षित अपने घर पहुंच गई हैं.

लोगों में दहशत

9 अप्रैल को ये खबर सामने आई थी कि 3 महिलाओं को नक्सलियों ने किडनैप कर लिया है. गंगालूर में नक्सली पहले भी ऐसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. इस इलाके के जंगलों में नक्सली पाए जाते रहे हैं. ऐसे में महिलाओं के अचानक लापता होने को लेकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.