बीजापुर: जिले में सागौन की तस्करी का मामला सामने आया है. लगभग 2.50 लाख रुपये का सागौन तस्करी करते पकड़ा गया. वन विभाग ने सागौन के लट्ठ के साथ ड्राइवर को भी पकड़ा है. एक फरार है. बताया जा रहा है कि शनिवार रात 1 से 2 बजे के बीच भोपालपटनम के आगे सीतानगरम और तारलागुडा के बीच सागौन लट्ठा से भरा हुआ टवेरा देखा गया. जिसके बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व में सहयोगी वनकर्मी और ग्रामीण वन सुरक्षा समिति के सदस्यों ने सागौन से भरी गाड़ी पकड़ी. ड्राइवर तेलंगाना भूपाल पल्ली का रहने वाला है. मामले में कार्रवाई जारी है. Teak being taken from Bijapur
बीते महीने भी तारलागुड़ा स्थित फॉरेस्ट नाका वन परिक्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीण वन सुरक्षा समिति ने अवैध रूप से बेशकीमती सागौन लकड़ी की तस्करी करते टाटा पिकअप गाड़ी को पकड़ा था. पकड़े गए सागौन की कीमत लगभग चार लाख रुपये आंकी गई थी. बारिश के थमते ही एक बार फिर से अंतरराज्यीय वन तस्कर सक्रिय हो गए है और इस अवैध परिवहन को अंजाम देने की कोशिश में लगे थे. लेकिन वन विभाग की सक्रियता ने अंतरराज्यीय वन तस्करों के मंसूबो पर पानी फेर दिया.Teak smuggling in Bijapur