बीजापुर: जिले के भोपालपटनम, आवापल्ली, भैरमगढ़ समेत बीजापुर ब्लॉक के कई पाठशालाओं के शिक्षक को क्वार्टर नहीं होने से परेशानी हो रही है. वहीं कई सालों में नदी पर पुल नहीं होने के कारण टीचर्स भी पहुंच नहीं पाते हैं. जिससे नौनिहाल बच्चों को पढ़ाई से वंचित होना पड़ता है. वहीं दूसरी ओर नदी पार कई स्कूल भवन की हालत जर्जर बनी हुई है. उसूर ब्लॉक के एंगपल्ली, भोपालपट्टनम ब्लॉक के बरेगुड़ा, उस्कालेड, कोमटपल्ली , कोत्तापल्ली, बीजापुर ब्लॉक के चिन्तकोवल्ली, मुरकीनार, तोयनार समेत कई स्कूल भवन की स्थिति जर्जर है.
वहीं पामागल, उस्कालेड, वंगापल्ली, बन्देपारा, समेत कई गांव में शाला भवन स्कूल भी संचालित हो रहे हैं, लेकिन बारिश के दिनों में शिक्षकों को रहने की सुविधा नहीं होने से परेशानी हो रही है. कई वर्षों से इसकी मांग करते आ रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन ने सुध नहीं ली.शिक्षक ने बताया कि इसकी जानकारी 1990 में शिक्षा विभाग को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं हुई है. उन्हें अब तक आवास नहीं मिल पाया है.
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि हमने इस समस्या से शासन प्रशासन को अवगत करा दिया है. हालांकि अतिरिक्त भवन में एक ही रूम में सभी क्लास के बच्चों को बैठाया जा रहा है. गांव के सरपंच और जनप्रतिनिधियों ने शासन प्रशासन से शिक्षक भवन और जर्जर भवनों की मरम्मत कराने की मांग की है. अंदरूनी इलाकों के बच्चे शिक्षा को लेकर अब ज्यादा उत्सुक है. वहीं परिजन भी शिक्षा को प्राथमिकता दे रहे हैं.