बीजापुर: भोपालपटनम ब्लॉक के तिमेड में इंद्रावती पुल बनने से लोगों को काफी सुविधा मिली है, लेकिन पुल पर लाइट नहीं होने के कारण लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने में परेशानी होती थी. पंचायत सदस्य बसंत राव की मांग पर पुल पर सोलर लाइट लगाई गई है. इस रूट से रोजाना बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना होता था. ऐसे में पुल पर लाइट होने के कारण लोगों को परेशानि होती थी.
महाराष्ट्र का बार्डर होने के कारण इस रुट से रोजाना बड़ी संख्या में लोग आना-जाना करते हैं. बीजापुर के अंतिम छोर तिमेड में इंद्रावती पुल बनने से लोगों का आवाजाही और बढ़ चुकी है, लेकिन पुलिस में अंधेरा होने के कारण लोगों को परेशानी होती थी. राहगिरों को लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए तिमेड के जिला पंचायत मेंबर बसंत राव ताटी ने इसकी जानकारी स्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी को दी और जल्द से जल्द लाइट लगाने की मांग की थी.
पढ़ें: पुल बनने के बाद पर्यटक जल्द उठा सकेंगे हांदावाड़ा जलप्रपात का लुत्फ
स्वागत द्वार बनाने की मांग
बसंत राव की मांग को गंभीरता से लेते हुए इंद्रावती पुल में डीएमएफ फंड से सोलर लाइट लगवाया गया है. जल्द ही इसका शुभारंभ किया जाएगा. साथ ही स्वागत द्वार की भी मांग भी की गई है. बसंत राव ने कहा कि तरलागुड़ा मार्ग में भी स्वागत द्वार लगावाने की मांग है. इससे बीजापुर और छत्तीसगढ़ की शोभा बढ़ेगी.