ETV Bharat / state

बीजापुर में 6 नक्सली गिरफ्तार, कई घटना में थे शामिल - बीजापुर में नक्सली विरोधी अभियान

बीजापुर में नक्सली विरोधी अभियान पर डीआरजी एवं बीजापुर पुलिस बल ग्राम पदेड़ा, चेरपाल की ओर निकली थी. अभियान के दौरान छह नक्सली को गिरफ्तार किया है. सभी नक्सली कई कांडों में शामिल थे.

नक्सली गिरफ्तार
नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 8:43 PM IST

बीजापुर: बीजापुर के अलग-अलग थाना इलाके से 6 नक्सलियों को पुलिस ने धर दबोचा है. बीजापुर में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान पर डीआरजी एवं बीजापुर पुलिस बल ग्राम पदेड़ा, चेरपाल की ओर निकली थी. अभियान के दौरान पदेड़ा रेगडगटटा पारा नाला के पास 4 संदग्धिों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. सोनू कोरसा (35), मुन्ना हपका (37), मंगल कोरसा (26), सोनू हपका (27) जो पदेडा रेगडगटटा पारा के निवासी हैं. नक्सिलियों के कब्जे से 2 पीस टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, माओवादी साहित्य, माओवादी पर्चा, एवं पिटठू बैग बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें: महासमुंद: मछली मारने सितली नाला डायर्वसन गये दो लोगों की करंट लगने से मौत

कई कांडों में शामिल थे नक्सली
पकड़ा गया माओवादी सोनू कोरसा साल 2020 में मुनगा में पुलिस पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था. बीजापुर एवं डीआरजी की टीम पदेड़ा रेगड़गटटा पारा से एक नक्सली कोरसा सन्नू पदेड़ा रेगड़गटटापारा थाना बीजापुर को पकड़ा गया. साल 2006 में पुलिस पार्टी को जान मारने और कैम्प लूटने के नियत से केरिपु कैम्प चेरपाल पर फायरिंग कर अटैक करने की घटना में शामिल था. साल 2011 में चेरपाल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर आर.क्रमांक 856 पवन मण्डावी की हत्या करने व एसपीओ रमैया पुसपुल का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था. थाना बीजापुर में इसके खिलाफ 3 स्थाई वारंट लंबित है.

वहीं अलग-अलग थाने क्षेत्र से कुल छह नक्सली पकड़े गए. आवापल्ली और मुरदण्डा के बीच एमसीपी की कार्रवाई के दौरान सुखराम कारम (DAKMS सदस्य) उर्फ लच्छु निवासी बेलम नेण्ड्रा को पकड़ा गया. 22 दिसंबर 2021 को कमरगुड़ा मुरदण्डा मेन रोड पर निर्मित केरशर प्लांट में खड़ी पोकलेन एवं जेसीबी वाहन में आगजनी की घटना में शामिल था. इसके खिलाफ थाना बासागुड़ा में एक स्थाई वांरट लंबित है. पकड़े गये नक्सिलियों के खिलाफ थाना बीजापुर, आवापल्ली, गंगालूर एवं बासागुड़ा में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेज दिया गया.

बीजापुर: बीजापुर के अलग-अलग थाना इलाके से 6 नक्सलियों को पुलिस ने धर दबोचा है. बीजापुर में चलाये जा रहे नक्सली विरोधी अभियान पर डीआरजी एवं बीजापुर पुलिस बल ग्राम पदेड़ा, चेरपाल की ओर निकली थी. अभियान के दौरान पदेड़ा रेगडगटटा पारा नाला के पास 4 संदग्धिों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. सोनू कोरसा (35), मुन्ना हपका (37), मंगल कोरसा (26), सोनू हपका (27) जो पदेडा रेगडगटटा पारा के निवासी हैं. नक्सिलियों के कब्जे से 2 पीस टिफिन बम, डेटोनेटर, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार, माओवादी साहित्य, माओवादी पर्चा, एवं पिटठू बैग बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें: महासमुंद: मछली मारने सितली नाला डायर्वसन गये दो लोगों की करंट लगने से मौत

कई कांडों में शामिल थे नक्सली
पकड़ा गया माओवादी सोनू कोरसा साल 2020 में मुनगा में पुलिस पार्टी के साथ हुए मुठभेड़ में शामिल था. बीजापुर एवं डीआरजी की टीम पदेड़ा रेगड़गटटा पारा से एक नक्सली कोरसा सन्नू पदेड़ा रेगड़गटटापारा थाना बीजापुर को पकड़ा गया. साल 2006 में पुलिस पार्टी को जान मारने और कैम्प लूटने के नियत से केरिपु कैम्प चेरपाल पर फायरिंग कर अटैक करने की घटना में शामिल था. साल 2011 में चेरपाल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर आर.क्रमांक 856 पवन मण्डावी की हत्या करने व एसपीओ रमैया पुसपुल का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था. थाना बीजापुर में इसके खिलाफ 3 स्थाई वारंट लंबित है.

वहीं अलग-अलग थाने क्षेत्र से कुल छह नक्सली पकड़े गए. आवापल्ली और मुरदण्डा के बीच एमसीपी की कार्रवाई के दौरान सुखराम कारम (DAKMS सदस्य) उर्फ लच्छु निवासी बेलम नेण्ड्रा को पकड़ा गया. 22 दिसंबर 2021 को कमरगुड़ा मुरदण्डा मेन रोड पर निर्मित केरशर प्लांट में खड़ी पोकलेन एवं जेसीबी वाहन में आगजनी की घटना में शामिल था. इसके खिलाफ थाना बासागुड़ा में एक स्थाई वांरट लंबित है. पकड़े गये नक्सिलियों के खिलाफ थाना बीजापुर, आवापल्ली, गंगालूर एवं बासागुड़ा में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.