ETV Bharat / state

बीजापुर में 5 IED बरामद, डिफ्यूज के दौरान एक जवान घायल - 5 अलग-अलग आईईडी प्लांट

नक्सलियों ने पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन ही खूनी खेल खेलने के उद्देश्य से फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में 5 अलग-अलग आईईडी प्लांट करके रखे थे, जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया.

5 EID को जवानों ने किया निष्क्रिय
5 EID को जवानों ने किया निष्क्रिय
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 4:22 PM IST

बीजापुर: जिला पुलिस बल ने नक्सलियों के कायराना हरकत पर पानी फेर दिया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर IED प्लांट किया था, लेकिन बल पुलिस ने नक्सलियों के प्लांट किए IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

बताया जा रहा है नक्सली 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. पहली घटना में पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन ही खूनी खेल खेलने के उद्देश्य से फरसेगढ़ थाने क्षेत्र में 3 आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे जवानों ने सतर्कता से बरामद कर निष्क्रिय कर दिया, लेकिन इस दौरान आरक्षक मांडो कुरसम घायल हो गया.

दूसरी घटना

दूसरी घटना में बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तररेम इलाके में नक्सलियों ने 5-5 किलो के 2 IED को प्लांट कर रखा था, उसे भी सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज किया. बता दें कि घायल जवान का इलाज फरसेगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

बीजापुर: जिला पुलिस बल ने नक्सलियों के कायराना हरकत पर पानी फेर दिया है. नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पांच अलग-अलग जगहों पर IED प्लांट किया था, लेकिन बल पुलिस ने नक्सलियों के प्लांट किए IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है.

बताया जा रहा है नक्सली 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं. पहली घटना में पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन ही खूनी खेल खेलने के उद्देश्य से फरसेगढ़ थाने क्षेत्र में 3 आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे जवानों ने सतर्कता से बरामद कर निष्क्रिय कर दिया, लेकिन इस दौरान आरक्षक मांडो कुरसम घायल हो गया.

दूसरी घटना

दूसरी घटना में बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तररेम इलाके में नक्सलियों ने 5-5 किलो के 2 IED को प्लांट कर रखा था, उसे भी सुरक्षाबल के जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज किया. बता दें कि घायल जवान का इलाज फरसेगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

Intro:बीजापुर नक्सलियो द्वारा आज से से आठ दिसम्बर तक पीएलजीए सप्ताह मनाया जा रहा है, सप्ताह के पहले दिन अलग अलग पांच स्थानों पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने आईईडी प्लांट कर रखा था , जिसे जवानों ने बरामद कर निष्क्रिय कर दिया, निष्क्रिय करने के दौरान एक जवान घायल भी हो गया है जिसका उपचार चल रहा है ।
Body:नक्सलियों द्वारा अपने पीएलजीए सप्ताह के पहले दिन ही खूनी खेल खेलने के उद्देश्य से फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में तीन जगह आईईडी प्लांट कर रखा था, जिसे जवानों की सतर्कता से बरामद कर निष्क्रिय कर दिया गया है, निष्क्रिय करने के दौरान आरक्षक मांडो कुरसम घायल हो गया है Conclusion:जिसका उपचार फरसेगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है । वही जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तररेम में नक्सलियों ने 5-5 किलो के दो बंमो को प्लांट कर रखा था जिसे सुरक्षा बल के जवानों ने बरामद कर लिया है, इन बंमो को बम निरोधक दस्ता द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है । जवानों की सतर्कता के चलते एक बार फिर नक्सली अपने मंसूबो पर नाकाम हुए ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.