बीजापुर: जिले में बाढ़ प्रभावितों की सहायता के लिए जिला प्रशासन जुटा हुआ है. SDRF की टीम और नगर सेना बचाव दल की ओर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला जा रहा है. जिला प्रशासन के सभी विभागों के साथ आपसी समन्वय कर बाढ़ पीड़ितों की सहायता की जा रही है.
![Bijapur flood update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:18:12:1598176092_cg-bjr-03-resku-av-cg10026_23082020150742_2308f_1598175462_782.jpeg)
इसी कड़ी में बीते 22 अगस्त को SDRF की टीम और नगर सेना के बचाव दल ने भैरमगढ़ तहसील के इन्द्रावती नदी पर अबूझमाड़ इलाके के मरकापाल निवासी गर्भवती महिला शिवबत्ती भास्कर को पुंडरी घाट से मोटर बोट की मदद से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला.
टीम ने पहुंचाया अस्पताल
रेस्क्यू के बाद टीम ने गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में भर्ती करवाकर मानवीय पहल की. इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष भैरमगढ़ दशरथ कुंजाम, विधायक प्रतिनिधी सुखदेव नाग, तहसीलदार भैरमगढ़ जुगल किशोर पटेल, बीएमओ डाॅ. अभय प्रताप तोमर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.
![rescue of Pregnant woman in Bijapur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03:18:13:1598176093_cg-bjr-03-resku-av-cg10026_23082020150742_2308f_1598175462_989.jpeg)
प्रभावितों को बाहर निकालने का कार्य जारी
बता दें कि बीजापुर जिले में लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई इलाके जलमग्न हो गए है. बाढ़ की चपेट में जिले के कई इलाके आ गए हैं, जिसमें कई लोग फंसे हुए हैं. प्रभावितों को बाहर निकालने का कार्य जारी है. SDRF और नगर सेना की टीम बचाव के लिए मुस्तैद है.
बस्तर संभाग के कई जिले बाढ़ की चपेट में
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से बस्तर संभाग के बीजापुर सहित कई जिले बाढ़ की चपेट में है. संभाग के कई नदी-नाले उफान पर है. प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने का कार्य जारी है. साथ ही प्रशासन की मदद से राहत सामाग्री भी पहुंचाई जा रही है.