बीजापुर: छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हैं. कई जगहों पर रुक-रुककर हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. लगातार हो रही बारिश से बीजापुर के अंदरूनी इलाकों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बारिश की वजह से भोपालपट्टनम ब्लॉक की नदी का जलस्तर बढ़ा है, जिससे बाढ़ के हालात हो गए हैं. नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी रखे जाने के साथ ही बचाव दल को तैनात किया गया है. SDRF की टीम ने बाढ़ में फंसे 3 बीमार लोगों को रेस्क्यू किया है.
कलेक्टर के निर्देश पर SDM उमेश पटेल के नेतृत्व में राजस्व, होमगार्ड, पंचायत, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की टीम के साथ भोपालपट्टनम विकासखंड के कोंगुपल्ली गांव में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गांव कोंगड़पली और पामगल से 3 मरीजों को रेसक्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बाढ़ की वजह से उजड़े आशियाने और प्रभावित परिवारों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है.
पढ़ें: बीजापुर: लगातार हो रही बारिश से टापू बने कई गांव, सड़क मार्ग हुआ बंद
रेस्क्यू के समय जनपद पंचायत CEO मनोज कुमार बंजारे, डिप्टी कलेक्टर, SDOP अभिषेक सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. SDM उमेश पटेल ने बताया कि बाढ़ बचाव दल लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों के ग्रामीणों को किसी भी हालत में उफनती नदी पार नहीं करने की समझाइश दे रहे हैं.
बीजापुर में 134.7 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज
जानकारी के मुताबिक, बीजापुर जिले में 20 अगस्त 2020 तक कुल 134.7 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है. 20 अगस्त को बीजापुर तहसील में 122.2 मिलीमीटर, भैरमगढ़ तहसील में 228.0 मिलीमीटर, भोपालपट्टनम में 76.4 मिलीमीटर और उसूर तहसील में 112.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं बीते 10 सालों के आधार पर 1 जून से आज तक जिले में 1862.4 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है.
छत्तीसगढ़ में बारिश से प्रभावित जिले और क्षेत्र
- कवर्धा में लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले, घरों में घुसा पानी.
- बेमेतरा में झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर. घरों में घुसा पानी.
- मुंगेली में बारिश और बाढ़ का कहर. घरों में घुसा पानी, 20 घर गिरे.
- सूरजपुर के प्रतापपुर में उफान पर है महान नदी, पुल के उपर से बह रहा पानी.
- नारायणपुर में भारी बारिश की वजह से ढहा मकान, एक किसान की मौत.
- रायपुर में लगातार बारिश से खारुन नदी उफान पर, रपटे के ऊपर से बह रहा है पानी.
- बलौदाबाजार के कसडोल में भारी बारिश, घरों में घुसा पानी.
- कोरबा में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश, मूसलाधार बारिश के बाद खोले गए बांगो बांध के 5 गेट.
- बीजापुर में मूसलाधार बारिश की वजह से नेटवर्क और बिजली व्यवस्था ठप.
- मुंगेली में लगातार बारिश से उफान पर मनियारी नदी, लोगों के घरों में घुसा पानी
- कवर्धा में उफान पर सकरी नदी. पुल के ऊपर से बह रहा पानी. हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन.