बीजापुरः जिले के नवपदस्थ कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को दसवें कलेक्टर के रूप में पदभार संभाल लिया है. इसके बाद उन्होंने काम शुरू करते हुए अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही इस दौरान पूर्व कलेक्टर केडी कुंजाम का विदाई समारोह भी आयोजित किया गया.
बता दें कि 25 मई को राज्य सरकार ने 50 से ज्यादा IAS अफसरों का तबादला किया है. कई जिलों के कलेक्टर बदल दिए गए हैं. वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. शासन के आदेश के अनुसार, जिले में भी नए कलेक्टर की पदस्थापना की गई है और पूर्व कलेक्टर केडी कुंजाम का स्थानांतरण कर उन्हें सचिव राजस्व विभाग का एडिशनल चार्ज सौंपा गया है.
पढ़ेंः-छत्तीसगढ़ में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले
नए कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने कहा कि इससे पहले वे जिला पंचायत बस्तर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं. इस दौरान उन्हें बस्तर को समझने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि जिले के अंदरूनी गांव में विकास का कार्य होगा और सभी ग्रामीणों के हितों के बारे में विचार किया जाएगा. वहीं पूर्व कलेक्टर केडी कुंजाम ने जिले में कोरोना वायरस पर विशेष ध्यान देने और इसे लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने की सलाह दी.