ETV Bharat / state

बीजापुर : इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर, 1 नक्सली गिरफ्तार - bikapur news

बीजापुर में नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत सेण्ड्रा एलओएस की सक्रिय महिला नक्सली कविता मज्जी ने सरेंडर कर दिया है. वही एक नक्सली को साप्ताहिक बाजार में चेकिंग के दौरान पकड़ा गया है.

female naxalite surrendered
महिला नक्सली ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 9:00 PM IST

Updated : Jun 23, 2020, 1:32 AM IST

बीजापुर : बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत एक और सफलता मिली है. पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत सेण्ड्रा एलओएस की सक्रिय महिला नक्सली कविता मज्जी ने सरेंडर कर दिया है. महिला नक्सली ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के सामने आत्मसमर्पण किया है.

इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित महिला नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित है. साल 2017 में सेण्ड्रा एलओएस कमाण्डर मंगी पुनेम द्वारा सेण्ड्रा एलओएस सदस्य के रूप शामिल किया गया. महिला नक्सली संगठन में 12 बोर हथियार रखती थी. वर्ष 2019 में ग्राम नेतीकाकलेर के जंगल में हुए मुठभेड़ में भी वह शामिल थी. सरेंडर महिला नक्सली को आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत दस हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि दिया गया है.

पढे़ं- बीजापुर: सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार

एक नक्सली साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार

इसके अलावा थाना गंगालूर की पुलिस ने बीजापुर में साप्ताहिक बाजार में चेकिंग के दौरान 1 नक्सली रानू उईका को गिरफ्तार किया है. जो ग्राम कमकानार पटेलपारा का रहने वाला है. 2016 में रेडडी बाजार से संतोष बोडडू के अपहरण की घटना में वह शामिल था. गिरफ्तार नक्सली रानू उईका के खिलाफ थाना गंगालूर में एक स्थाई वारंट भी लंबित है और वर्तमान में नक्सली संगठन में गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत चेतना नाट्य मंच के डिप्टी कमांडर के पद पर कार्यरत है. गिरफ्तार नक्सली रानू उईका को थाना गंगालूर में कार्रवाई के बाद सोमवार को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है.

बीजापुर : बस्तर रेंज में चलाए जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत एक और सफलता मिली है. पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के नेशनल पार्क एरिया कमेटी अन्तर्गत सेण्ड्रा एलओएस की सक्रिय महिला नक्सली कविता मज्जी ने सरेंडर कर दिया है. महिला नक्सली ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा, भेदभाव पूर्ण व्यवहार और प्रताड़ना से तंग आकर और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के सामने आत्मसमर्पण किया है.

इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित महिला नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित है. साल 2017 में सेण्ड्रा एलओएस कमाण्डर मंगी पुनेम द्वारा सेण्ड्रा एलओएस सदस्य के रूप शामिल किया गया. महिला नक्सली संगठन में 12 बोर हथियार रखती थी. वर्ष 2019 में ग्राम नेतीकाकलेर के जंगल में हुए मुठभेड़ में भी वह शामिल थी. सरेंडर महिला नक्सली को आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत दस हजार रुपये नकद प्रोत्साहन राशि दिया गया है.

पढे़ं- बीजापुर: सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल महिला नक्सली गिरफ्तार

एक नक्सली साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार

इसके अलावा थाना गंगालूर की पुलिस ने बीजापुर में साप्ताहिक बाजार में चेकिंग के दौरान 1 नक्सली रानू उईका को गिरफ्तार किया है. जो ग्राम कमकानार पटेलपारा का रहने वाला है. 2016 में रेडडी बाजार से संतोष बोडडू के अपहरण की घटना में वह शामिल था. गिरफ्तार नक्सली रानू उईका के खिलाफ थाना गंगालूर में एक स्थाई वारंट भी लंबित है और वर्तमान में नक्सली संगठन में गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत चेतना नाट्य मंच के डिप्टी कमांडर के पद पर कार्यरत है. गिरफ्तार नक्सली रानू उईका को थाना गंगालूर में कार्रवाई के बाद सोमवार को न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 1:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.