ETV Bharat / state

80 किलोमीटर का करना पड़ता है सफर, तब जाकर भूख मिटाने के लिए मिलता है राशन - There is no ration shop in 23 villages

संड्रा और बडाकाकलेट में उचित मूल्य राशन की दुकान नहीं है. इस वजह से ग्रामीणों को राशन लेने के लिए करीब 80 किलोमीटर दूर उल्लूर और भोपालपटनम तक का रास्ता तय करना पड़ता है.

राशन के लिए 80 किलोमीटर का करना पड़ता है रास्ता तय
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 3:12 PM IST

बीजापुरः मुख्यमंत्री खाद्यान योजना के तहत BPL परिवारों को 1-2 रुपए किलो मिलने वाला चावल दूरांचल ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है. गांव में राशन दुकान नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

राशन के लिए 80 किलोमीटर का करना पड़ता है रास्ता तय

जिले के नक्सल प्रभावित इलाके संड्रा और बडाकाकलेट में उचित मूल्य राशन की दुकान नहीं है. इस कारण ग्रामीणों को चावल लेने के लिए करीब 80 किलोमीटर का सफर कर उल्लूर और भोपालपटनम तक जाना पड़ता है.

दस गुना महंगी पड़ती है कीमत
ग्रामीणों का कहना है कि 'राशन लेने के लिए ज्यादा वक्त और भाड़ा लगता है. उसे मिलाकर चावल की कीमत दस गुना बढ़ जाती है. पैदल आने-जाने में पूरा एक सप्ताह लग जाता है, तब जाकर घरों में चावल पहुंच पाता है'. भोपालपटनम ब्लॉक में तीन ऐसे पंचायत हैं, जहां के ग्रामीणों को शासन- प्रशासन से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाता. पिछले साल संड्रा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने भोपालपटनम तहसीलदार को गांव में उचित मूल्य दुकान संचालित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था.

23 गांव में नहीं है राशन दुकान
इलाके में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान नहीं होने की वजह से 23 गांव के लोगों को राशन लेने के लिए 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इस दौरान ग्रामीणों को बैलगाड़ी और साइकिल का इस्तेमाल करने के साथ ही कई किलोमीटर तक पैदल सफर भी करना पड़ता है.

दिक्कत का करना पड़ता है सामना

  • संड्रा उचित मुल्य की दुकान में जारेगुड़ा, कदीवाया, रालापल्ली, चेरपल्ली, चिपनपल्ली, मुक्तुसा, कुर्ता, और संड्रा जैसे 8 गांव से 345 कार्डधारी शामिल हैं.
  • एडापल्ली राशन दुकान में इरपा गुटटा, आरापल्ली, पासेगुंडी, गरतूल, कोकेरा और एडापल्ली के नाम शामिल है, इन 6 गांव में 303 राशन कार्डधारी हैं.
  • बडेकाकलेट पंचायत राशन दुकान में अन्नापुर, काडलापर्ती, पीलूर, छोटा काकलेट, सपीमरका, माटवाडा, पेनक्कदूर, गुडमा, टेकगुडा समेत बडेकाकलेट आते है इन गांव में 383 कार्डधारी शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया साधन की कमी
फोन में बातचीत के दौरान सहायक खाद्य अधिकारी बीएल पदमाकर ने बताया कि, संड्रा और बडेकाकलेड में आवागमन के साधन नहीं है. इस वजह से वहां की उचित मूल्य की दुकानें उल्लूर में संचालित की जा रही हैं. ग्रामीणों को राशन इन्हीं दुकानों से मिल रहा है.

बीजापुरः मुख्यमंत्री खाद्यान योजना के तहत BPL परिवारों को 1-2 रुपए किलो मिलने वाला चावल दूरांचल ग्रामीण इलाके के लोगों के लिए महंगा साबित हो रहा है. गांव में राशन दुकान नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

राशन के लिए 80 किलोमीटर का करना पड़ता है रास्ता तय

जिले के नक्सल प्रभावित इलाके संड्रा और बडाकाकलेट में उचित मूल्य राशन की दुकान नहीं है. इस कारण ग्रामीणों को चावल लेने के लिए करीब 80 किलोमीटर का सफर कर उल्लूर और भोपालपटनम तक जाना पड़ता है.

दस गुना महंगी पड़ती है कीमत
ग्रामीणों का कहना है कि 'राशन लेने के लिए ज्यादा वक्त और भाड़ा लगता है. उसे मिलाकर चावल की कीमत दस गुना बढ़ जाती है. पैदल आने-जाने में पूरा एक सप्ताह लग जाता है, तब जाकर घरों में चावल पहुंच पाता है'. भोपालपटनम ब्लॉक में तीन ऐसे पंचायत हैं, जहां के ग्रामीणों को शासन- प्रशासन से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पाता. पिछले साल संड्रा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने भोपालपटनम तहसीलदार को गांव में उचित मूल्य दुकान संचालित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था.

23 गांव में नहीं है राशन दुकान
इलाके में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान नहीं होने की वजह से 23 गांव के लोगों को राशन लेने के लिए 80 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. इस दौरान ग्रामीणों को बैलगाड़ी और साइकिल का इस्तेमाल करने के साथ ही कई किलोमीटर तक पैदल सफर भी करना पड़ता है.

दिक्कत का करना पड़ता है सामना

  • संड्रा उचित मुल्य की दुकान में जारेगुड़ा, कदीवाया, रालापल्ली, चेरपल्ली, चिपनपल्ली, मुक्तुसा, कुर्ता, और संड्रा जैसे 8 गांव से 345 कार्डधारी शामिल हैं.
  • एडापल्ली राशन दुकान में इरपा गुटटा, आरापल्ली, पासेगुंडी, गरतूल, कोकेरा और एडापल्ली के नाम शामिल है, इन 6 गांव में 303 राशन कार्डधारी हैं.
  • बडेकाकलेट पंचायत राशन दुकान में अन्नापुर, काडलापर्ती, पीलूर, छोटा काकलेट, सपीमरका, माटवाडा, पेनक्कदूर, गुडमा, टेकगुडा समेत बडेकाकलेट आते है इन गांव में 383 कार्डधारी शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया साधन की कमी
फोन में बातचीत के दौरान सहायक खाद्य अधिकारी बीएल पदमाकर ने बताया कि, संड्रा और बडेकाकलेड में आवागमन के साधन नहीं है. इस वजह से वहां की उचित मूल्य की दुकानें उल्लूर में संचालित की जा रही हैं. ग्रामीणों को राशन इन्हीं दुकानों से मिल रहा है.

Intro:बीजापुर।बीपीएल परिवारो को दी जाने वाली 1 एवं 2 रूपये किलो चाॅवल ग्रामीणो को रास नही आ रहा है। मुख्यमंत्री खाद्यान योजना तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दिये जाने वाला चाॅवल संण्ड्रावासियो को भारी पड रहा है। संण्ड्रा क्षेत्र के ग्रामीणो को 1 व 2 रूपये किलो चाॅवल के लिये 80 किलोमीटर का सफर तय करना पडता है। इससे सस्ते चाॅवल की आस में ग्रामीणो को यह चाॅवल दस गुना महंगा पड रहा है। Body:सण्ड्रा गांव मे राशन दुकान नही होने के कारण इस इलाके के लोग बैलगाडियो, साईकल एंव पैदल अपना राशन लेने भोपालपटनम आते है। संड्रा क्षेत्र के ऐसे 23 गांवो के निवासी है जो राशन के लिए भारी तकलीफ उठाते है। बीजापुर जिले का नक्सलगढ़ कहे जाने वाला सण्ड्रा और बडाकाकलेट मे उचित मूल्य की दुकान नही है। ग्रामीणो को चावल के लिए सण्ड्रा से करीब 80 किलोमीटर दूर उल्लूर और भोपालपटनम आना पडता है। Conclusion:इस दूरी को तय करने मे जो वक्त और भाडा लगता है उसे मिलाकर चाॅवल की कीमत दस गुना बड जाती है। बैलगाडियोे और पैदल आने-जाने मे पुरा एक सप्ताह लग जाता है तब जाकर इन लोगो के घरो तक चाॅवल पहूॅच पाता है। भोपालपटनम ब्लाक के तीन ऐसे पंचायत है जंहा के ग्रामीणो को शासन प्रशासन की कोई भी योजना का लाभ नही मिल पाता। सण्ड्रा उचित मुल्य की दुकान मे जारेगुडा, कदीवाया, रालापल्ली, चेरपल्ली, चिपनपल्ली, मुक्तुसा, कुर्ता, और सण्ड्रा जैसे 8 गांव मे 345 कार्डधारी शामिल है और वही एडापल्ली राशन दुकान मे इरपा गुटटा, आरापल्ली, पासेगुण्डी, गरतूल, कोकेरा और एडापल्ली के नाम शामिल है इन 6 गांव मे 303 कार्डधारी है बडेकाकलेट पंचायत राशन दुकान मे अन्नापुर, काडलापर्ती, पीलूर, छोटा काकलेट, सपीमरका, माटवाडा, पेनक्कदूर, गुडमा, टेकगुडा समेत बडेकाकलेट आते है इन गांव मे 383 कार्डधारी शामिल है। हजारो कार्ड धारियोे को राषन को लेकर काफी मशकक्त करना पडता हैं।ग्रामीणो का मानना है की राषन लेने के लिए बैलगाडी और कोई वाहन किराए कर 80 किलोमीटर दूर उल्लूर और भोपालपटनम आना पडता है ।पिछले वर्ष सण्ड्रा क्षेत्र के सैकडो ग्रामीणो ने भोपालपटनम तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर गांव मे ही उचित मूल्य की दुकान संचालित करने की मांग की थी।वही सहायक खाद्य अधिकारी, बी.एल.पदमाकर ने क्षेत्र के दौर पर हु कहते हुए कहां की सण्ड्रा व बडेकाकलेड में आवागमन के साधन नही होने कारण वहां कि उचित मूल्य की दुकाने उल्लूर में संचालित की जा रही है ग्रामीणो को राशन इन्ही दुकानो से मिल रहा है।

बाईट रमेश कुमार...कार्ड धारी




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.