ETV Bharat / state

अग्निपथ पर रार, विधायक विक्रम के खिलाफ थाने पहुंची भाजपाई

author img

By

Published : Jun 30, 2022, 8:25 AM IST

अग्निपथ स्कीम पर कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में विधायक विक्रम मंडावी भड़काऊ बयान दिया गया था. इसके बाद बीजापुर की राजनीति में उबाल आ गया है. भाजपाई ने बड़ा मुद्दा बनाकर विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंची.

BJP against MLA Vikram
विधायक विक्रम के खिलाफ बीजेपी

बीजापुर: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में विधायक विक्रम मंडावी द्वारा दिए गए बयान के बाद बीजापुर की राजनीति में उबाल आ गया है. भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाकर विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने थाने में आवेदन दिया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 69 कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी

विधायक विक्रम मंडावी ने दिया था उग्र आंदोलन करने की सलाह : वहीं, सोमवार को जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने अपने संबोधन में अग्निपथ के विरोध का समर्थन किया था. विधायक ने युवाओं को बिहार के युवाओं की तर्ज पर गाड़ी जलाकर उग्र आंदोलन करने की सलाह दे डाली थी.

भाजपा ने बनाया मुद्दा: इसके बाद जिले की राजनीति में उबाल आ गया. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया हैं. विधायक विक्रम मंडावी के बयान के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को बीजापुर कोतवाली पहुंचा. यहां भाजपाइयों ने कोतवाली प्रभारी को आवेदन देकर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुने हुए विधायक का ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायक समाज मे अराजकता फैलाना चाहते है.

समाज मे ऐसे बयान का कोई स्थान नहीं है. देश की संपत्ति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार सहित जिला महामंत्री सतेंद्र ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष जी वेंकट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी, फूलचन्द गागड़ा, जिलाराम राना और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बीजापुर: अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के सत्याग्रह कार्यक्रम में विधायक विक्रम मंडावी द्वारा दिए गए बयान के बाद बीजापुर की राजनीति में उबाल आ गया है. भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बनाकर विधायक विक्रम मंडावी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने थाने में आवेदन दिया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 69 कृषि मंडियों में भार साधक समितियों की नियुक्ति का आदेश जारी

विधायक विक्रम मंडावी ने दिया था उग्र आंदोलन करने की सलाह : वहीं, सोमवार को जिला मुख्यालय में कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित कर विरोध प्रदर्शन किया था, जिसमें स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी ने अपने संबोधन में अग्निपथ के विरोध का समर्थन किया था. विधायक ने युवाओं को बिहार के युवाओं की तर्ज पर गाड़ी जलाकर उग्र आंदोलन करने की सलाह दे डाली थी.

भाजपा ने बनाया मुद्दा: इसके बाद जिले की राजनीति में उबाल आ गया. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया हैं. विधायक विक्रम मंडावी के बयान के विरोध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को बीजापुर कोतवाली पहुंचा. यहां भाजपाइयों ने कोतवाली प्रभारी को आवेदन देकर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुने हुए विधायक का ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. विधायक समाज मे अराजकता फैलाना चाहते है.

समाज मे ऐसे बयान का कोई स्थान नहीं है. देश की संपत्ति को जलाकर विरोध प्रदर्शन किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है. एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार सहित जिला महामंत्री सतेंद्र ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष जी वेंकट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुखलाल पुजारी, फूलचन्द गागड़ा, जिलाराम राना और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.