बीजापुर: बस्तर अंचल के सुदूर सीमावर्ती भोपालपटनम नगर में पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र पामभोई स्मृति अंतरराज्य क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस क्षेत्र में खेल के प्रति लोगों में अपार रुचि और उत्साह है. जिसमें छत्तीसगढ़ के साथ ही पड़ोसी राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उड़ीसा की टीम शामिल हुई थी. रविवार को फाइनल मौच के साथ ही अंतरराज्य क्रिकेट स्पर्धा का समापन हुआ. इस दौरान मंत्री कवासी लखमा भी यहां पहुंचे थे.
क्रिकेट स्पर्धा में फाइनल मैच में विशाखापट्टनम की टीम ने ट्राफी पर अपना कब्जा किया. वहीं अंतरराज्य क्रिकेट स्पर्धा में उमरकोट उपविजेता रही है. समापन के दौरान मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ द सीरीज और अन्य पुरस्कार खिलाड़ियों को प्रदान किया गया. मैच को देखने के लिए ब्लॉक के हर स्तर और हर गांव के लोग पहुंचे थे. लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह भी था. प्रशासन ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया.
बीजापुर: भोपालपटनम में करोड़ों रुपए की सरकारी योजनाओं की मिली सौगात
राज्य सरकार की जमकर तारीफ
समापन कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री कवासी लखमा ने राज्य सरकार की जमकर तारीफ की है. उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के कार्यों का उल्लेख किया. विजेता टीम औऱ खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिए. उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दी है.