ETV Bharat / state

नक्सलियों के कारण थमें बीजापुर से भोपालपटनम तक चलने वाली बसों के पहिए - हादेव घाट रायपुर

पुलिस विभाग ने बीजापुर से भोपालपटनम और बासागुड़ा जाने वाली बसों का संचालन दिया है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Police stopped the Buses from Bijapur to Bhopalpatnam
नक्सलियों के कारण थमें बीजापुर से भोपालपटनम तक चलने वाली बसों के पहिए
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 7:51 AM IST

बीजापुर: नक्सलियों के PLGA सप्ताह के कारण पुलिस ने जिले से चलने वाली बसों का संचालन बंद करा दिया गया है. नक्सलियों के इस सप्ताह के कारण पुलिस ने एहतिहात के तौर पर भोपालपटनम, आवापल्ली, उसूर, बासागुड़ा मार्ग पर चलने वाली बसों का संचालन बंद करवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग ने इस मार्ग में यात्री बस को चलाने से मना किया गया है. जगलपुर, रायपुर से बस आकर बीजापर बस स्टैंड में ही खड़ी हैं. बीजापर से दूसरे जगह जाने वाले यात्री, टैक्सी और बाइक से आना-जाना कर रहे हैं.

नक्सलियों के कारण थमें बीजापुर से भोपालपटनम तक चलने वाली बसों के पहिए

बसों को भेजा वापस
बताया जा रहा है कि महादेव घाट से ही बिजापुर से बासागुड़ा, भोपालपटनम जाने वाले वाहनों को वापस बीजापुर भिजवा दिया गया है. वहीं रोज आने-जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बीजापुर: नक्सलियों के PLGA सप्ताह के कारण पुलिस ने जिले से चलने वाली बसों का संचालन बंद करा दिया गया है. नक्सलियों के इस सप्ताह के कारण पुलिस ने एहतिहात के तौर पर भोपालपटनम, आवापल्ली, उसूर, बासागुड़ा मार्ग पर चलने वाली बसों का संचालन बंद करवा दिया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग ने इस मार्ग में यात्री बस को चलाने से मना किया गया है. जगलपुर, रायपुर से बस आकर बीजापर बस स्टैंड में ही खड़ी हैं. बीजापर से दूसरे जगह जाने वाले यात्री, टैक्सी और बाइक से आना-जाना कर रहे हैं.

नक्सलियों के कारण थमें बीजापुर से भोपालपटनम तक चलने वाली बसों के पहिए

बसों को भेजा वापस
बताया जा रहा है कि महादेव घाट से ही बिजापुर से बासागुड़ा, भोपालपटनम जाने वाले वाहनों को वापस बीजापुर भिजवा दिया गया है. वहीं रोज आने-जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:बीजापुर जिले में आज से नक्सलियो का पीएलजीऎ सप्ताह शुरू हो गया है जो 8 दिसबर तक चलेगा।आज शुरू दिन में जिले के अलग अलग जगह पुलिस को कामयाबी मिली है।नक्सयियो के मनाए जाने वाले शुरू दिन ही बीजापुर से भोपालपटनम एवं आवापल्ली, उसूर,बासागुड़ा मार्ग में बसे बन्द रहे।Body:बताया जा रहा है कि पुलिस विभाग के द्वरा इस मार्ग में यात्रि बस को चलाने से मना किया गया है जगलपुर,रायपुर से बस आकर बीजापर बस स्टैंड में ही खड़ी है।Conclusion:बीजापर से अन्य ग्राम जाने वाले यात्री टेक्सी व बाइक में जाना पड़ा व जा रहे है।बताया जा रहा है कि महादेव घाट से ही बिजापुर से बासागुड़ा, भोपालपटनम जाने वाले वाहनों को वापस बीजापुर भिजवा दिया गया है।वही रोज आने जाने वाले सरकारी कर्मचारी को भी काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.