बीजापुर: जिले में राशन की कालाबाजारी रोकने पुलिस, राजस्व और पालिका की टीम ने छापामार कार्रवाई की और दुकानदारों को रेट लिस्ट दुकान के आगे चिपकाने को कहा. इसके अलावा स्टॉक रजिस्टर भी रखना अनिवार्य कर दिया है. तहसीलदार टीपी साहू, ड्रग ऑफिसर एसान तिग्गा, सीएमओ पवन कुमार मेरीया और सब इंस्पेक्टर कटारिया ने दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और दुकानदारों को कालाबाजारी ना करने और कोविड-19 के नियमों का पालन करने की सलाह दी.
कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर कार्रवाई
दुकानदारों से दुकान के सामने मूल्य सूची लगाने और स्टॉक रजिस्टर संचालित करने का कहा गया. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी. CMO पवन कुमार ने बताया कि कोविड-19 नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों से 7200 रुपये जुर्माना वसूला गया.
बलौदाबाजार में लॉकडाउन से पहले पुलिस विभाग की सक्रियता
कालाबाजारी पर कार्रवाई
पिछले बार लॉकडाउन के दौरान राशन और दूसरी खाने-पीने के चीजों के दाम आसमान छूने लगे थे. कालाबाजारी के चलते ग्रामीण काफी परेशान रहे. हालांकि बीजापुर में लॉकडाउन अभी नहीं लगा है लेकिन सामानों की दरों में कालाबाजारी के चलते यह कार्रवाई की गई. जिला कलेक्टर को कालाबाजारी की शिकायत मिलने के बाद टीम बनाकर जांच के लिए भेजा गया.