ETV Bharat / state

बीजापुर में लॉकडाउन के बीच पुलिस की कड़ी नगरानी - कोरोना संक्रमण

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजापुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का जिले में कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वहीं बेवजह बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है.

Police is taking action in view of the lockdown in Bijapur
पुलिस की निगरानी
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 11:05 PM IST

बीजापुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजापुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का जिले में कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वहीं पुलिस जवान भी तपाती धूप में बराबर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इसी के साथ साथ पुलिस बेवजह घूमने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. बिना काम के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिले के भोपालपट्टनम, आवापल्ली, बीजापुर मुख्यालय समेत 25 बाइक सवारों पर कार्रवाई की गई है. पुलिस पूरी निगरानी के साथ ड्यूटी पर तैनात है.

मजदूरों को हो रही परेशानी

लॉकडाउन के बढ़ने से इलाके के लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते और जिले के अंतिम छोर महाराष्ट्र और तेलंगाना लगे होने के चलते, सुरक्षा की दृष्टि से लॉकडाउन का बढ़ना तय है. लेकिन लॉकडाउन के बढ़ने से अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों को रोजमर्रा की चीजों को लेकर अपने जीविकोपार्जन के लिए विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के बढ़ने से दैनिक मजदूरी करके जीविकोपार्जन करने वाले ग्रामीणों की जीविका के लिए शासन-प्रशासन को उचित कदम उठाने की भी जरुरत है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में लॉकडाउन में बैंड बजवाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगा

बीजापुर में 238 केस एक्टिव

बीजापुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को बीजापुर में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक 4 हजार 543 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो सकती है. जिसमें से 4 हजार 277 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिले में अब तक 28 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिसके बाद बीजापुर में 238 केस एक्टिव हैं.

बीजापुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजापुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का जिले में कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वहीं पुलिस जवान भी तपाती धूप में बराबर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इसी के साथ साथ पुलिस बेवजह घूमने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. बिना काम के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिले के भोपालपट्टनम, आवापल्ली, बीजापुर मुख्यालय समेत 25 बाइक सवारों पर कार्रवाई की गई है. पुलिस पूरी निगरानी के साथ ड्यूटी पर तैनात है.

मजदूरों को हो रही परेशानी

लॉकडाउन के बढ़ने से इलाके के लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते और जिले के अंतिम छोर महाराष्ट्र और तेलंगाना लगे होने के चलते, सुरक्षा की दृष्टि से लॉकडाउन का बढ़ना तय है. लेकिन लॉकडाउन के बढ़ने से अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों को रोजमर्रा की चीजों को लेकर अपने जीविकोपार्जन के लिए विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के बढ़ने से दैनिक मजदूरी करके जीविकोपार्जन करने वाले ग्रामीणों की जीविका के लिए शासन-प्रशासन को उचित कदम उठाने की भी जरुरत है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में लॉकडाउन में बैंड बजवाने पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगा

बीजापुर में 238 केस एक्टिव

बीजापुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सोमवार को बीजापुर में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए हैं. जिले में अब तक 4 हजार 543 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो सकती है. जिसमें से 4 हजार 277 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिले में अब तक 28 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. जिसके बाद बीजापुर में 238 केस एक्टिव हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.