बीजापुर : 2007 में दंतेवाड़ा जेल ब्रेक के मास्टर माइंड नक्सली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर भैरमगढ़ थाना, मिरतुर और डीआरजी की संयुक्त टीम ने भैरमगढ़ साप्ताहिक बाजार से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
दरअसल, 16 दिसंबर 2007 को देश का सबसे बड़ा जेल ब्रेक हुआ था, जिसमें 299 कैदी जेल से फरार हो गए थे, इनमें से 68 कैदी नक्सली थे. इस जेल ब्रेक का मास्टर माइंड 35 वर्षीय साकिन हल्लूर था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस गिरफ्त में आए इस शातिर नक्सली पर 3 लाख का रुपए का इनाम घोषित था. साथ ही आरोपी पर हत्या, अपहरण, आगजनी जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.