ETV Bharat / state

बीजापुर : सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, प्रेमी ही निकला हत्यारा - बीजापुर

पुलिस ने 10 दिन पहले हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती के प्रेमी ने ही गला घोंटकर जंगल में लाश फेंक दी थी.

प्रेमी ही निकला हत्यारा
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 8:28 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:40 PM IST

बीजापुर : जिले के बैदरगुड़ा में 10 दिन पहले एक युवती की लाश मिली थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी. आखिरकार हत्यारे को दबोच लिया गया है. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचा जा सका है.

बीजापुर : सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, प्रेमी ही निकला हत्यारा

बता दें कि 18 सितम्बर की रात अज्ञात युवती की लाश बैदरगुड़ा में मिली थी. युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी.

किराए के मकान में रह रही थी युवती

लाश के पास मिली चाबी से बैदरगुड़ा, नयापारा और आस-पास के बंद मकानों में ताला में चाबी लगाकर युवती की तलाश की गई. युवती की पहचान सुनीता पोयाम के रूप में हुई, जो भट्टीपारा निवासी विरेन्द्र शाह के किराए के मकान में रह रही थी.

पढ़ें :युवक की हत्या कर सड़क पर फेंकी लाश, नक्सली घटना की आशंका

आरोपी ने स्वीकारा गुनाह

शहर में पुलिस के लगाए गए CCTV फुटेज की उपयोगिता इस अंधे कत्ल को सुलझानें में मददगार साबित हुई. आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर हिरासत में लिया गया.

गला घोंटकर की हत्या

आरोपी बुधरू मोडियाम का युवती के साथ प्रेम संबंध था. 16 सितम्बर की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिस पर आरोपी ने युवती को जंगल में ले जाकर गला घोंट दिया.

बीजापुर : जिले के बैदरगुड़ा में 10 दिन पहले एक युवती की लाश मिली थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी. आखिरकार हत्यारे को दबोच लिया गया है. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचा जा सका है.

बीजापुर : सुलझी अंधे कत्ल की गुत्थी, प्रेमी ही निकला हत्यारा

बता दें कि 18 सितम्बर की रात अज्ञात युवती की लाश बैदरगुड़ा में मिली थी. युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी.

किराए के मकान में रह रही थी युवती

लाश के पास मिली चाबी से बैदरगुड़ा, नयापारा और आस-पास के बंद मकानों में ताला में चाबी लगाकर युवती की तलाश की गई. युवती की पहचान सुनीता पोयाम के रूप में हुई, जो भट्टीपारा निवासी विरेन्द्र शाह के किराए के मकान में रह रही थी.

पढ़ें :युवक की हत्या कर सड़क पर फेंकी लाश, नक्सली घटना की आशंका

आरोपी ने स्वीकारा गुनाह

शहर में पुलिस के लगाए गए CCTV फुटेज की उपयोगिता इस अंधे कत्ल को सुलझानें में मददगार साबित हुई. आरोपी का लोकेशन ट्रेस कर हिरासत में लिया गया.

गला घोंटकर की हत्या

आरोपी बुधरू मोडियाम का युवती के साथ प्रेम संबंध था. 16 सितम्बर की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिस पर आरोपी ने युवती को जंगल में ले जाकर गला घोंट दिया.

Intro:बीजापुर - जिले के ही बैदरगुड़ा में 10 दिन पहले युवती सुनीता पोयाम की लाश मिलने के बाद सीसीटीव्ही फुटेज खंगालते हुये आखिर पुलिस के हाथ आरोपी लग ही गया । 18 सितम्बर को रात एक अज्ञात युवती का शव बैदरगुड़ा में मिलने की खबर पुलिस को मिली।सूचना पर मर्ग कायम कर जांच पतासाजी में लिया गया एवं शव को पोस्टमार्डम के लिये जिला अस्पताल भेजा गया।
Body:शव के पास ऐसा कोई पहचान नही मिला जिससे मृतिका की पहचान की जा सके ऐसे में शव के पास मिली चाबी से बैदरगुड़ा, नयापारा आसपास के बंद मकानों में ताला में चाबी लगाकर युवती की शिनाख्त प्रारंभ की गई ।भटटीपारा निवासी विरेन्द्र शाह के किराये के मकान में ताला का चाबी मिलने से मकान मालिक की उपस्थिति में उक्त मकान को खोलकर छानबीन करने से मृतिका का आधार कार्ड मिला जिससे मृतिका की शिनाख्त सुनिता पोयाम उम्र 24 वर्ष निवासी पाताकुटरू के रूप में हुई । इसी बीच पोस्टमार्डम रिपोर्ट मे युवती का गला घोंट कर हत्या किया जाने की रिपोर्ट प्राप्त हुई । Conclusion: शहर में पुलिस द्वारा लगाये गये सीसीटीवी फूटेज की उपयोगिता इस अन्धे कत्ल को सुलझानें में काफी मद्दगार साबित हुआ । सायबर सेल के माध्यम से अभियुक्त का लोकेशन ट्रेश कर बुधरू मोडि़याम जो निवासी चेरकंटी का है वर्तमान में नयापारा बीजापुर में रहता है जिसे हिरासत में लिया गया । जिसनें घटना वारदात को अंजाम देना स्वीकर किया साथ ही मृतिका के साथ प्रेमवत् संबंध होनें से दोनों के मध्य विवाद हुआ विवाद के चलते 16 सितम्बर को रात्रि करीबन आठ बजे बैदरगुड़ा मार्ग जंगल में ले गया एवं उसकी गला घोटकर हत्या कर दिया साथ ही मृतिका का मोबाईल पानी भरे खेत में फेंक दिया ।
बाईट दिव्यांग पटेल..पुलिस अधीक्षक
Last Updated : Sep 29, 2019, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.