बीजापुर: भाजपा जिला इकाई बीजापुर की अहम बैठक भाजपा जिला कार्यालय में संपन्न हुई, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाऊ कश्यप ने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत के निर्णय की जानकारी दी.
उन्होंने देश के प्रधानमंत्री मोदी के निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए पूरी जानकारी दी. साथ ही पीएम की तरफ से पूरे देश में जारी पत्र वितरण का शुभारंभ किया. बीजापुर वार्ड नं. 01 पनारापारा से आत्मनिर्भर भारत की लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्प लिया गया. इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाऊ कश्यप के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार, पूर्व जिलाध्यक्ष जी. वेंकट , पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका सुखलाल पुजारी , जनपद सदस्य तिरुपति कटला , पार्षद नंदकिशोर राना , पार्षद संजय गुप्ता , मंडल अध्यक्ष भुवन सिंह चौहान , भाजपा मीडिया प्रभारी अरविंद पुजारी, सदाशिव अलसा , मितलेश कुजूर , सुरेश परतागिरी के साथ भाजपा महिला मोर्चा से ज्योति हेमला ,माया झाड़ी , विजयलक्ष्मी मोरला समेत जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य के लिए संकल्प
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम के पत्र में के जरिए आत्मनिर्भर भारत की लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्प लिया. सभी ने नागरिक कर्तव्यों के पालन करने के साथ राष्ट्रीय एकता की भावना, समाज के निर्माण और सर्वधर्म समभाव को प्रोत्साहित करने का वचन दिया. इसके साथ ही सभी ने देश के स्थानीय उत्पादों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के लिए मिशन के रूप में कार्य करने और देसी और लोकल उत्पादों को खरीदने का संकल्प लिया.
पढ़ें- बीजापुर कलेक्टर का आदेश, नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण 30 जून तक अनिवार्य
वहीं सभी बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 से लड़ने के लिए सामाजिक जागरूकता स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के अभियान को आगे बढ़ाने का भी सभी ने संकल्प लिया.