बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सली अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला बल, डीआरजी और सीआरपीएफ 196 की संयुक्त टीम ईत्तागुड़ा की ओर रोड ओपनिंग और एरिया डाॅमिनेशन पर निकली थी. इस दौरान नम्बी और गलगम के बीच 01 संदिग्ध पुलिस पार्टी को देखकर छिपने और भागने की कोशिश कर रहा था. जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. पकड़े गये 01 स्थायी वारंट है. जिसका नाम कवासी मुया जो मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर के रूप में कार्य किया करता था. जिसका उम्र 35 वर्ष और बंगालपारा नम्बी का निवासी होना बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: रायपुर में नहीं थम रही चाकूबाजी, इंजीनियर पर चाकू से हमला, युवती पर ब्लेड से अटैक
जानकारी के मुताबिक, थाना उसूर के अपराध क्रमांक 4/2021 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की घटना में शामिल था. पकड़े गये नक्सली के खिलाफ थाना उसूर में 01 स्थाई वारंट भी लंबित है. पकड़े गये माओवादी के खिलाफ थाना उसूर में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश किया गया. जिले में लगातार पुलिस सर्चिंग के चलते पुलिस के प्रति ग्रामीणों का विश्वास और बढ़ता जा रहा है. नक्सली घटनाओं में कमी को देखकर अंदरूनी इलाकों के ग्रामीणों में दहशत कम देखा जा रहा है.
बीजापुर के अंदरूनी इलाकों में सड़क अस्पताल बनने से ग्रामीणों में आवाजाही में होने वाली परेशानी से निजात मिली है. पुलिस की लगातार सर्चिंग के चलते पिछले 1 सप्ताह में गिरफ्तार था. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर नक्सलियों की बनाए गए रणनीति पर पानी फिर जाता है. पुलिस को सफलता मिलती जा रही है. नक्सली गिरफ्तार या मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं या आत्म समर्थन कर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. यह पुलिस की सफलता है.