बीजापुर: कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन को देखते हुए कलेक्टर केडी कुंजाम और खाद्य अधिकारी बीएल पद्माकर ने जिले में उज्जवला हितग्राहियों को लगभग 11 हजार गैस कनेक्शन का वितरण किया है. साथ ही हितग्राहियों के खाते में 3 महीने की उज्जवला गैस सिलेंडर के री फिलिंग की राशि जमा करने के लिए निर्देश दिया है. जिले में सभी उज्जवला हितग्राहियों के खाते में एक महीने के लिए सिलेंडर री फिलिंग की राशि जमा कर दी गई है.
जिले में स्थापित सभी गैस एजेंसी हर एक ग्राम पंचायत में उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को गैस सिलेंडर की री फिलिंग की सुविधा की होम डिलीवरी दे रही है. जिले में अब तक 600 उज्जवला हितग्राहियों को गैस सिलेंडर की री फिलिंग के लिए राशि दी गई है. जिले में गैस सिलेंडर प्राप्त करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है
घर-घर जाकर दी जा रही है सुविधा
लॉकडाउन का पालन करने के लिए सभी हितग्राहियों को ग्राम पंचायत सचिवों के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है. प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपलब्ध उज्ज्वला हितग्राही और सामान्य हितग्राहियों को उनके ग्राम पंचायत में पहुंचकर गैस कनेक्शन की री फिलिंग की सुविधा दी जा रही है.