बीजापुर: भैरमगढ़ नगर पंचायत के वार्डवासी सड़क, बिजली, पानी, जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर परेशान हैं. 12 वार्ड के लोग इन सारी समस्याओं को लेकर नगर से पंचायत अलग होकर ग्राम पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं.
भैरमगढ़ नगर पंचायत में कई वार्ड तो ऐसे हैं, जो मुख्यालय से 5 किलोमीटर तक दूर हैं. साथ ही वार्ड से भैरमगढ़ के लिए सड़क नहीं है. कुछ वार्ड के लोगों को नदी पार कर मुख्यालय जाना पड़ता है. करीब 2000 हजार से अधिक ग्रामीण नए ग्राम पंचायत की मांग कर रहे हैं.
ग्राम पंचायत की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं था कि, उनके क्षेत्र को कब नगर पंचायत में जोड़ दिया गया. नगर पंचायत में जुड़ने के बाद भी कोई नई सुविधाएं उन्हें नहीं मिली, बल्की समस्याएं और बढ़ गई है. सड़क, बिजली, पानी की सुविधा तो वैसे भी नहीं थी, उपर से टैक्स का अतिरिक्त भार उन्हें उठाना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है, कई काम जो ग्राम पंचायत में असानी से होते थे. अब नगर पंचायत के चक्कर काटने पड़ते हैं. सड़कों की हलात इतनी खराब है कि समय पर एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है.
नहीं है ODF
भारत के ODF होने का दावा यहां आकर खोखले साबित हो रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि आज भी उनके घरों में शौच की व्यवस्था नहीं है और वे इस हालत में नहीं हैं कि बिना किसी मदद के अपने घरों में शौचालय बनबा सकें.
प्रधानमंत्री के नाम सौंपा था ज्ञापन
ग्राम सुराज अभियान के दौरान लोगों ने ग्राम पंचायत की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन उसपर किसी प्रकार की कोई पहल नहीं हुई. अब फिर से ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.