बीजापुर: जिला चिकित्सालय बीजापुर का दंत चिकित्सा विभाग मरीजों को इस कोरोना काल में भी बेहतर सुविधाएं दे रहा है. खासकर ऐसे मरीज जिनकी रोड एक्सीडेंट से चेहरे की हालत खराब हो चुकी है, जबड़े और दांत टूट गए हो, ऐसे मरीजों का IMFT ऑपरेशन कर उनके जबड़ों का बेहतर इलाज कर फिर से पहले जैसे किया जा रहा है.
IMFT ऑपरेशन से हो रहा इलाज
मरीज संतोष मानेर ने बताया कि वह भोपालपटनम का निवासी है. जिनका दो महीने पहले मोदकपाल के पास रोड एक्सीडेंट हो गया था. हादसे के बाद परिजनों ने उन्हें बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. एक्सीडेंट में संतोष का जबड़ा बुरी तरह से टूट चुका था. जिसकी वजह से कुछ दांत भी टूट गए थे. चेहरे की स्थिति भी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. ऐसे में डाॅ. मनोज लम्बाड़ी ने संतोष का इलाज किया और ऑपरेशन IMFT कर उसके जबड़े को वापस पहले जैसा कर दिया.
29 मरीजों का हो चुका है इलाज
डाॅ. मनोज लम्बाड़ी ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डाॅ. पुजारी के दिशा-निर्देश में इस तरह के लगभग 29 प्रकरणों का जिला चिकित्सालय में सफल ऑपरेशन IMFT और इलाज किया गया है. कई मरीजों का ऊपर और नीचे का जबड़ा बुरी तरह से टूट चुका था. जो अब सफल ऑपरेशन के बाद फिर से पहले जैसा हो चुका है. खान-पान और बातचीत करने में भी दिक्कत नहीं हो रही है.
नवजात शिशु का किया इलाज
इसी तरह एक नवजात शिशु जिसका मुंह, नांक, होठ विकृत अवस्था में था. ऐसे बच्चों का जन्म से 6 महीने बाद ऑपरेशन कर उनके विकृत चेहरे को ठीक किया जाता है.