बीजापुरः सचिव संघ अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले 20 दिनों से हड़ताल पर बैठे हैं. सचिवों के हड़ताल का कोई हल नहीं निकल रहा है. जिसमें एक सचिव ने आत्मदाह करने की चेतवानी दी है.
सचिव ने आत्मदाह की चेतावनी दी
बीते 15 दिनों से सचिव संघ का हड़ताल चल रहा है. शासन-प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. वहीं एक सचिव ने प्रांतीय अध्यक्ष के नाम पत्र लिखा है. पत्र में सचिव ने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. सचिव बसंत कुमार मंगापेटा का है जिसने फोन पर आत्मदाह करने के निर्णय पर अडिग रहने का दावा किया है. संविलियन की मांग को लेकर प्रदेश के 1 हजार 560 और बीजापुर जिले के 155 सचिव हड़ताल पर हैं.
पढ़ें- हड़ताल से घर लौटकर रोजगार सहायिका ने खाया जहर
सचिव के हड़ताल से पंचायत का काम पड़ा ठप
सचिवों के हड़ताल पर जाने से पंचायतों में कामकाज हुआ ठप्प पड़ा है. सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रचार-प्रसार पर असर देखने को मिल रहा है. वहीं 20 दिनों से सचिवों का बेमियादी हड़ताल जारी है. अनिश्चितकालीन हड़ताल को देखते हुए बीजापुर जिला प्रशासन ने वैकल्पिक सचिवों की नियुक्ति की है. जिसमें उप संचालक पंचायत ने 170 पंचायतों के लिए आदेश जारी किया है.