बीजापुर: सोमवार को जिले में अलग-अलग तीन जगहों पर हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. भैरमगढ़ के पास कर्रेमरका मोड़ पर तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक आपस में टकरा गई, जिसमें से दोनों बाइक चालकों को गंभीर चोटें आई है. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर मौत भी हो गई है. वहीं हादसे में घायल एक शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा भैरमगढ़ से बीजापुर के लिए रवाना हुए थे, इसी दौरान सड़क पर पड़े दोनों घायल बाइक चालकों को देखकर वे अपनी गाड़ी सड़क किनारे लगा दोनों की मदद के लिए आए और 108 एम्बुलेंस को कॉल किया. जिसके बाद दोनों को अस्पताल भेजा गया. जहां एक शख्स को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दूसरे की नाजुक हालत बताई जा रही है.
पढ़ें- बलौदा बाजार: ट्रेलर और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत, एक कि मौत, तीन घायल
इसके अलावा मद्देड़ के सगंपल्ली रेसिडेंटल के पास भी दो बाइक आपस में टकरा गई. इस हादसे में एक बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई है. इस हादसे में एक युवक भी घायल हुआ है, जो खतरे से बाहर बताया जा रहा है. इसके अलावा जिले में एक और सड़क हादसा भोपालपट्टम के पास हुआ है. जिसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. इन तीनों हादसों में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बताया जाता है, फिलहाल सड़कें खाली होने के कारण बाइक चालक तेज रफ्तार में बाइक चला रहे हैं, जिसके कारण वे आये दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं.