बीजापुर: जिला बल पुलिस, एसटीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम ने बासागुड़ा थाने इलाके से विस्फोटक सामग्री के साथ एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एसटीएफ और कोबरा बटालियन की सयुंक्त टीम गश्त पर निकली थी. इस दौरान पुलिस ने काका चिन्ना उर्फ सिन्नु नक्सली को गिरफ्तार किया.
जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम नक्सली अरोपियों और स्थाई वारंटियों की तलाश में निकली थी. गश्त के दौरान टीम ने नरसापुर और मारूड़बाका के जंगल से विस्फोटक सामग्री के साथ नक्सली को पकड़ा है.
नक्सली काका चिन्नी गिरफ्तार
नक्सली के पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, पिटठू, विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है. पूछताछ के दौरान नक्सली ने अपना नाम काका चिन्नी बताया, जो पूर्व में डीएकेएमएस सदस्य के रूप में कार्य करना बताया है. वहीं नक्सली ने वर्तमान में जनताना सरकार सदस्य के रूप में भी नक्सली संगठन में कार्य करना बताया है, जिसके खिलाफ अन्य थानों में 5 स्थाई वारंट लंबित हैं.