बीजापुरः जिले में नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगे हैं. नक्सली मुठभेड़ (Naxalite Encounter) में लगातार जवानों से जीत दर्ज नहीं करा पा रहे हैं और इससे बौखला कर उन्होंने अब दूसरा रुख अपना लिया है. नक्सली आईडी बम (id bomb) के जरिए जवानों को निशाना बना रहे हैं. आज जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नक्सलियों ने आईईडी (IED) ब्लास्ट (blast) किया. इसकी वजह से सीआरपीएफ (CRPF) का एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि घायल जवान का नाम शीलाचंद मिंज है.
सूत्रों के अनुसार यह आवापल्ली बासागुड़ा मार्ग पर तिम्मापुर के पास की घटना है. रोड ओपनिंग (road opening) के लिए निकली सीआरपीएफ (CRPF) पार्टी को नक्सलियों ने निशाना बनाया.
चार नाबालिग समेत पांच आरोपियों ने की थी कवर्धा राजपरिवार के सदस्य की हत्या
जारी रहेगी जवानों की सर्चिंग
इस घटना में घायल जवान का बासागुड़ा में प्राथमिक इलाज (first aid) करवाया गया. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. एसपी (SP) कमलोचन कश्यप ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जवानों की सर्चिंग (Searching) लगतार चलती रहेगी. भयग्रस्त नक्सली (Naxalite) एईडी (ied) बम का सहारा लेने लगे हैं. पुलिस की लगातार सर्चिंग के चलते नक्सली अपनी रणनीतियों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इसकी वजह से वह खुद की मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं और इस तरह के हमले में आईडी बम (id bomb) का सहारा ले रहे हैं.
ग्रामीणों (villagers) की मदद भी नक्सलियों को पहले जैसा नहीं मिलने की वजह से वह अपनी गतिविधियों को अंजाम देने में सफल (Success) नहीं हो पा रहे हैं. कई नक्सली मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं. कई आत्मसमर्पण (surrender) कर रहे हैं. वहीं कई नक्सलियों को गिरफ्तार (Arrested) करने में पुलिस (police) को बड़ी सफलता मिलती जा रही है.