बीजापुर :दंतेवाड़ा जिले मे हुए नक्सली वारदात मे शहीद हुए जवानों को लेकर पुलिस अधिकारी अंतिम संस्कार पहुंचे. वहीं बीजेपी नेताओं नें कैंडल जलाकर एक मिनट तक मौन रहे. कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने थाना नेलसनार के गांव मुंडेर के शहीद जवान को श्रद्वांजलि देने पहुंचे.इस दौरान शहीद जवान के गृह ग्राम मुंडेर में शहीद जवान की अंतिम यात्रा में शामिल हुए .
मुन्ना राम कड़ती को अंतिम विदाई : आपको बता दें कि 26 अप्रैल को नक्सलियों ने दंतेवाड़ा के अरनपुर में जवानों से भरे वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया था. जिसमें 10 जवान सहित 1 वाहन चालक शहीद हो गए थे.इस नक्सली हमले में बीजापुर जिले के नेलसनार थाना अर्न्तगत ग्राम मुंडेर के निवासी प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती भी शहीद हो गए थे. मुन्ना राम कड़ती को अंतिम विदाई देने के लिए अफसरों का हुजूम उमड़ा था.
ये भी पढ़ें- दंतेवाड़ा नक्सली हमले की दिल दहला देने वाली तस्वीरें
अफसर और नेताओं ने दी श्रद्धांजलि : इस अवसर पर पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारी जवान के गांव में उपस्थित थे. दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी श्रद्धांजलि दी. जिला मुख्यालय बीजापुर के जयस्तंभ पर कैंडल जलाकर जवानों की आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा. शहीद जवानों को भावभीनी श्रदांजलि अर्पित की गई.
किन लोगों ने दी श्रद्धांजलि :इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार , तिरुपति कटला , घांसीराम नाग, जिलारामराना ,के यशराज , फूलचंद गागड़ा, भूवनसिंह चौहान, जागर लचमैया ,दीपक भट्ट,अमित राव,संजय गुप्ता,मिथलेश नाग,रघु,गणेश पात्रों समेत महिला मोर्चा के उर्मिला तोकल,माया झाड़ी,पूजा पोन्दी,ज्योति हेमला,संगीता दासर,नदनी यादव,रजन्ना उद्दे,सुगन्ति चालकी सहित पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहें.