बीजापुर: लोकतंत्र के महापर्व में आज मतदान का पहला दिन है. आज पहले चरण की वोटिंग जारी है. नक्सल प्रभावित होने के कारण पोलिंग बूथ और आस-पास के इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. मतदान के लिए ग्रामीण काम-काज छोड़ कड़ी धूप में कतार में खड़े दिखे.
सुरक्षाकर्मियों के बीच कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान किया जा रहा है. मतादाताओं को धूप से बचाने के लिए प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किया है.
पहले चरण का मतदान आज
लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट मतदान जारी है. बस्तर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी बैदुराम कश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज के बीच चुनावी मुकाबला है. यहां से कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
यहां 7 बजे से 3 बजे होगा मतदान
- बीजापुर
- सुकमा
- दंतेवाड़ा
- नारायणपुर
यहां 7 बजे से 5 बजे तक मतदान
- कोंडागांव
- जगदलपुर
- बस्तर
- चित्रकोट
ये इलाके नक्सल प्रभावित हैं, इस लिहाज से यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.