बीजापुर: जिले के पीडिया गांव में 7 ग्रामीणों की मौत की खबर अफवाह निकली. दरअसल जिले से एक खबर गंगालूर क्षेत्र के पीडिया गांव में तेलंगाना से मिर्ची तोड़ कर लगभग एक सप्ताह पहले लौटे 7 ग्रामीणों की मौत हो गई है. तेजी से फैल रही थी. जिसे मेडिकल टीम ने जांच के बाद अफवाह बताया है.
गंगालूर थाना क्षेत्र के पीड़िया गांव में शुक्रवार को मेडिकल टीम पहुंची और कोरोना वायरस और इससे बचाव की जानकारी ग्रामीणों को दी. CMHO डॉ. पुजारी ने ETV भारत की टीम से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि 7 लोगों के मौत की खबर महज एक अफवाह है.
क्या अफवाह फैली थी
गंगालूर क्षेत्र के पीडिया गांव में 24 मार्च को मेला का आयोजन हुआ था. इसमें जुटे ग्रामीण लोक नृत्य कर रहे थे, उसी समय एक-एक कर ग्रामीणों की तबीयत खराब होने लगी और उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि इलाके के ग्रामीण मिर्ची तोड़ने के लिए तेलंगाना जाते हैं. जिनकी मौत हुई है वो सभी 1 सप्ताह पहले ही तेलंगाना से लौटे थे.
बता दें कि प्रदेश के बस्तर संभाग से अब तक किसी की भी कोरोना से संक्रमण की जानकारी नहीं मिली है. मेडिकल टीम लगातार इन इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं.