बीजापुर: जिले के धुर नक्सल प्रभावित के पीड़िया गांव में 7 लोगों की मौत की खबर आई थी. इस पर जिला प्रशाशन ने गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए मेडिकल को वहां भेजा था.
पैरामेडिकल स्टाफ की एक टीम खबर की जांच करने के लिए बीजापुर से पीड़िया गांव पहुंची थी. जहां कुछ संदिग्ध मरीजों की मौतों की खबर थी.
गांव से लौटकर आई टीम ने अधिकारी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. मेडिकल टीम के अनुसार 7 लोगों की मौत की खबर झूठी है. टीम ने गांव में जांच करने के दौरान वहां के लोगों से मुलाकात की और उन्हें कोरोना के खतरों से आगाह किया है.