बीजापुर: नक्सलियों ने आज यानी सोमवार को बीजापुर में कई जगह पर पर्चे फेंके हैं. इन पर्चों की वजह से क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है. ये पर्चें आवापल्ली मार्ग पर दुगाईगुडा के पास, पोटा केबिन के करीब और मोदकपाल के पास फेंके गए हैं. सूचना पर पुलिस की पार्टी सर्चिग पर रवाना हो गई है. हालांकि आवागमन सुचारू रूप से जारी है.
नक्सलियों ने पर्चे में लोगों से 8 नवंबर तक पार्टी की 150वीं वर्षगांठ को गांव-गांव में जोर-शोर से मनाने का आह्वान किया है. नक्सलियों ने अपने आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए बड़े पैमाने पर पार्टी सदस्य बनाने का भी आह्वान किया है.
पढे़ं- नक्सली ड्रोन से रख रहे हैं सुरक्षाबलों पर नजर! CRPF कैंप पर दिखी अज्ञात लाइट
बता दें कि नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इससे पहले भी नक्सलियों ने पर्चे फेंककर दहशत फैलाने की कोशिश कर चुके हैं.