बीजापुर: जिले के फरसेगढ़ थाना इलाके में तोयनार- फरसेगढ़ रोड में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने एक JCB और ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
JCB और ट्रैक्टर में नक्सलियों ने लगाई आग
फरसेगढ़ इलाके में मोबाइल टावर की खुदाई में लगे JCB और ट्रैक्टर में नक्सलियों ने पहले तोड़फोड़ की, फिर उसमें आग लगा दी. ये बात सामने आ रही है कि टावर लगाने की सूचना पुलिस को भी नहीं थी. इस घटना के बाद से जिले के अंदरूनी इलाके में भी नक्सलियों के होने से ग्रामीणों में दहशत है. मोबाइल टावर में लगी गाड़ियों में आग लगाने के बाद काम पूरी तरह बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों की लंबे समय से मोबाइल नेटवर्क की मांग थी.
नक्सलियों का आतंक: मजदूरों से मारपीट के बाद पोकलेन में लगाई आग
आगजनी और मारपीट
पुलिस की लगातार सर्चिंग के बावजूद नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में जुटे हुए हैं. शनिवार देर रात करीब 12 बजे सुकमा जिले में हथियार बंद नक्सली अचानक जिले के कोंटा के पास मुर्लिगुड़ा गांव में आ धमके और गांव के पास खेत में खड़ी पोकलेन मशीन को आग लगा दी. नक्सलियों ने वहां काम कर रहे तीन मजदूरों की भी जमकर पिटाई की. उसके बाद मजदूरों को वहां काम न करने की चेतावनी देते हुए चले गए. घायलों को कोंटा अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
नक्सलियों ने आरक्षक को किडनैप कर उतारा मौत के घाट
जवान को अगवा कर की हत्या
शनिवार को बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक जवान को अगवा कर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क पर फेंक दिया. जवान छुट्टी पर घर जा रहा था इसी दौरान नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया था. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि आरक्षक सन्नू पोनुम शनिवार को अपने ससुराल जाने के लिए निकला था. इसी दौरान पोंदुम गांव के पास से नक्सलियों ने जवान का अपहरण कर लिया था. रविवार की सुबह नक्सलियों ने जवान की हत्या कर केशकुतुल के पास सड़क पर फेंक दिया है. पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.