ETV Bharat / state

बीजापुर: रेत खदान में लगे 7 वाहनों में नक्सली आग लगाकर भागे - रेत खदान में लगे वाहन में आग

बीजापुर में नक्सली रेत खनन में लगी 7 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर भाग निकले. आग की घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है.

vehicle fire
वाहन में आग
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 7:47 AM IST

Updated : Apr 19, 2022, 10:10 AM IST

बीजापुर: नक्सली रेत खनन में लगी 7 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना नेमेड़ थाना क्षेत्र का है. सोमवार रात करीब 9.30 बजे की बताया गया है. मिंगाचल नदी के पास एक निजी ठेकेदार शिव शक्ति कंपनी के रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चल रहा था. तभी कुछ नक्सली पहुंचे और गाड़ियों की तेल टंकी को तोड़कर उसमें आग लगा दी और वहां से भाग गए.

यह भी पढ़ें: Bijapur Darbha Camp Naxalite Attack: बीजापुर में देर रात नक्सलियों ने दरभा कैंप पर किया फायरिंग, 4 जवान घायल

नक्सली वाहन में आग लगाकर भागे: नेमेड़ थाना प्रभारी संजीव बैरागी ने बताया कि थाने से लगभग साढ़े तीन किमी की दूरी पर एक निजी रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चालू था. इसी दौरान नक्सलियों ने 7 डंपर और 2 जेसीबी वाहनों में आग लगाकर वहां से भाग गए. पुलिस पार्टी घटना स्थल पहुंच गई है और घटना की जानकारी ली जा रही है. इस घटना के बाद से उस इलाके में दहशत का माहौल है.

उन्होंने कहा कि नक्सली फिर इलाके में घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों की करतूत के बाद ठेकेदार समेत बड़े वाहनों के मालिक और ड्राइवरों में दहशत हैं.

बीजापुर: नक्सली रेत खनन में लगी 7 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. घटना नेमेड़ थाना क्षेत्र का है. सोमवार रात करीब 9.30 बजे की बताया गया है. मिंगाचल नदी के पास एक निजी ठेकेदार शिव शक्ति कंपनी के रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चल रहा था. तभी कुछ नक्सली पहुंचे और गाड़ियों की तेल टंकी को तोड़कर उसमें आग लगा दी और वहां से भाग गए.

यह भी पढ़ें: Bijapur Darbha Camp Naxalite Attack: बीजापुर में देर रात नक्सलियों ने दरभा कैंप पर किया फायरिंग, 4 जवान घायल

नक्सली वाहन में आग लगाकर भागे: नेमेड़ थाना प्रभारी संजीव बैरागी ने बताया कि थाने से लगभग साढ़े तीन किमी की दूरी पर एक निजी रेत खदान में रेत निकालने का कार्य चालू था. इसी दौरान नक्सलियों ने 7 डंपर और 2 जेसीबी वाहनों में आग लगाकर वहां से भाग गए. पुलिस पार्टी घटना स्थल पहुंच गई है और घटना की जानकारी ली जा रही है. इस घटना के बाद से उस इलाके में दहशत का माहौल है.

उन्होंने कहा कि नक्सली फिर इलाके में घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. नक्सलियों की करतूत के बाद ठेकेदार समेत बड़े वाहनों के मालिक और ड्राइवरों में दहशत हैं.

Last Updated : Apr 19, 2022, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.