ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों ने 5 गाड़ियों में आग लगाई - Bijapur news

बीजापुर में नक्सलियों ने पांच गाड़ियों में आग लगा दी. नक्सलियों ने एनीकेट के काम में लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए. वहां काम कर रहे मजदूर भी दहशत से वहां से चले गए.

naxalites-set-fire-to-five-vehicles-in-bijapur
नक्सलियों ने गाड़ियों में आग लगाई
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 5:26 PM IST

बीजापुर: जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग मिंगाचल में एनीकेट के काम में लगी पांच गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए. डरे कर्मचारी वहां से चले गए. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना भी नहीं दी.

naxalites-set-fire-to-five-vehicles-in-bijapur
नक्सलियों ने पांच गाड़ियों में आग लगाई

दरअसल मिंगाचल गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर जल संसाधन विभाग एनीकट का काम करवा रहा था. उसी दरमियान 15 से 25 नक्सली सादे वेशभूषा में पारंपरिक हथियार से लैस होकर मौके पर पहुंचे. नक्सलियों ने दो JCB, दो मिक्सर मशीन और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

'मजदूरों का लगाया जा रहा पता'

नैमेड थानेदार संजीव बैरागी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. लेकिन मौके पर मौजूद मजदूर भी डरकर वहां से कहीं चले गए. इस वजह से देर शाम तक रिपोर्ट नहीं लिखी जा सकी. कुछ मजदूर गदामली आसपास के अंदरूनी गांव के हैं. पंचायत के सरपंच से उन्हें थाने लाने के लिए बता दिया गया है. जल संसाधन विभाग के EE जेपी सुमन ने जानकारी दी है कि डैम जनवरी से बनाया जा रहा है. इसको बनाने का समय 11 महीने का है. इसका अनुबंध जगदलपुर के ठेकेदार भूपेश कुमार झा से हुआ था. एनीकट की लागत तीन करोड़ अठहत्तर लाख रुपये है. एनीकट की ऊंचाई चौड़ाई 3 मीटर है. अनुबंध की समय सीमा बढ़ा दी गई है. जून में इसकी पूर्णता लक्ष्य दिया गया.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पोकलेन और दो बाइक को किया आग के हवाले

बीजापुर में नक्सली लगातार अपनी धमक दिखा रहे हैं. बीते दिनों नक्सलियों ने जिले के बचेली थाना क्षेत्र के नेरली रेलवे यार्ड में खड़ी एक पोकलेन मशीन और दो बाइक में आग लगा दी है. खबर मिलते ही पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.

बीजापुर: जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग मिंगाचल में एनीकेट के काम में लगी पांच गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए. डरे कर्मचारी वहां से चले गए. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना भी नहीं दी.

naxalites-set-fire-to-five-vehicles-in-bijapur
नक्सलियों ने पांच गाड़ियों में आग लगाई

दरअसल मिंगाचल गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर जल संसाधन विभाग एनीकट का काम करवा रहा था. उसी दरमियान 15 से 25 नक्सली सादे वेशभूषा में पारंपरिक हथियार से लैस होकर मौके पर पहुंचे. नक्सलियों ने दो JCB, दो मिक्सर मशीन और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.

'मजदूरों का लगाया जा रहा पता'

नैमेड थानेदार संजीव बैरागी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. लेकिन मौके पर मौजूद मजदूर भी डरकर वहां से कहीं चले गए. इस वजह से देर शाम तक रिपोर्ट नहीं लिखी जा सकी. कुछ मजदूर गदामली आसपास के अंदरूनी गांव के हैं. पंचायत के सरपंच से उन्हें थाने लाने के लिए बता दिया गया है. जल संसाधन विभाग के EE जेपी सुमन ने जानकारी दी है कि डैम जनवरी से बनाया जा रहा है. इसको बनाने का समय 11 महीने का है. इसका अनुबंध जगदलपुर के ठेकेदार भूपेश कुमार झा से हुआ था. एनीकट की लागत तीन करोड़ अठहत्तर लाख रुपये है. एनीकट की ऊंचाई चौड़ाई 3 मीटर है. अनुबंध की समय सीमा बढ़ा दी गई है. जून में इसकी पूर्णता लक्ष्य दिया गया.

दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पोकलेन और दो बाइक को किया आग के हवाले

बीजापुर में नक्सली लगातार अपनी धमक दिखा रहे हैं. बीते दिनों नक्सलियों ने जिले के बचेली थाना क्षेत्र के नेरली रेलवे यार्ड में खड़ी एक पोकलेन मशीन और दो बाइक में आग लगा दी है. खबर मिलते ही पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.

Last Updated : Apr 13, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.