ETV Bharat / state

Bijapur News: लापता दो ठेकेदारों को नक्सलियों ने किया रिहा - Bijapur news

बीजापुर में गंगालूर से लापता चार ठेकेदारों में से 2 को सोमवार रात नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. Naxalites released two missing contractors दो ठेकेदार अब भी नक्सलियों के कब्जे में हैं. नक्सलियों ने कोंडागांव निवासी निमेंद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को रिहा कर दिया है. लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग के साथ ही बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया अब भी नक्सलियों के कब्जे में हैं. missing contractors from Gangalur in Bijapur रिहाई के बाद पुलिस और मीडिया को बिना सूचना दिए दोनों युवक कोंडागांव रवाना हो गए हैं. परिजनों और रिश्तेदारों ने रिहाई की पुष्टि की है.

Naxalites released two missing contractors
लापता दो ठेकेदारों को नक्सलियों ने किया रिहा
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 11:53 AM IST

बीजापुर: गंगालूर से 4 पेटी ठेकेदारों के लापता होने के बाद परिजनों ने ETV भारत के माध्यम से गुहार लगाई थी कि "वे जहां भी हों, सुरक्षित रहें और घर जल्दी वापस आ जाएं. हर सामाजिक संगठन उनका साथ दें और उनके परिजनों को ढूंढने में मदद करें.'' परिवार वालों ने समाजसेवी सोनी सोरी से भी मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद समाजसेवी सोनी सोरी ने भी लापता परिजनों की सुरक्षित घर वापसी के लिए नक्सली संगठन से उनके परिजनों को सुरक्षित घर वापस छोड़ने की अपील की. Naxalites released two missing contractors

यह भी पढ़ें: DRG jawan martyred in Jagdalpur बीजापुर में नक्सली हमले में घायल डीआरजी जवान जगदलपुर में शहीद

ये लोग हैं लापता: परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव निवासी निमेंद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग और बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया अब भी लापता हैं. Naxalite incident in Bijapur ये लोग कोंडागांव और दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं. लेकिन ये सभी बीजापुर में सड़क निर्माण में काम कर रहे थे. ये सभी बीते 9 दिनों से लापता हो गए थे. परिजनों ने लापता सदस्यों से अपील की थी कि वो जहां कहीं भी हो वापस आ जाएं. इसके साथ ही नक्सलियों से भी अपील की गई कि अगर वह उनके कब्जे में हैं तो उन्हें सकुशल रिहा कर दें. missing contractors from Gangalur in Bijapur

मीडिया से क्या बोले पुलिस अधिकारी: मीडिया से बीजापुर एसपी आंजेनय वार्ष्णेय (Bijapur SP Anjenaya Varshney) ने कहा कि "मीडिया से ही इन लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. इसका पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद जो भी जानकारी इस संबंध में मिलती है. मीडिया को सूचित किया जाएगा "

बीजापुर: गंगालूर से 4 पेटी ठेकेदारों के लापता होने के बाद परिजनों ने ETV भारत के माध्यम से गुहार लगाई थी कि "वे जहां भी हों, सुरक्षित रहें और घर जल्दी वापस आ जाएं. हर सामाजिक संगठन उनका साथ दें और उनके परिजनों को ढूंढने में मदद करें.'' परिवार वालों ने समाजसेवी सोनी सोरी से भी मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद समाजसेवी सोनी सोरी ने भी लापता परिजनों की सुरक्षित घर वापसी के लिए नक्सली संगठन से उनके परिजनों को सुरक्षित घर वापस छोड़ने की अपील की. Naxalites released two missing contractors

यह भी पढ़ें: DRG jawan martyred in Jagdalpur बीजापुर में नक्सली हमले में घायल डीआरजी जवान जगदलपुर में शहीद

ये लोग हैं लापता: परिवार वालों से मिली जानकारी के मुताबिक कोंडागांव निवासी निमेंद्र कुमार दीवान और नीलचंद नाग को नक्सलियों ने रिहा कर दिया है. लोहंडीगुड़ा निवासी टेमरू नाग और बारसूर निवासी चापड़ी बत्तैया अब भी लापता हैं. Naxalite incident in Bijapur ये लोग कोंडागांव और दंतेवाड़ा के रहने वाले हैं. लेकिन ये सभी बीजापुर में सड़क निर्माण में काम कर रहे थे. ये सभी बीते 9 दिनों से लापता हो गए थे. परिजनों ने लापता सदस्यों से अपील की थी कि वो जहां कहीं भी हो वापस आ जाएं. इसके साथ ही नक्सलियों से भी अपील की गई कि अगर वह उनके कब्जे में हैं तो उन्हें सकुशल रिहा कर दें. missing contractors from Gangalur in Bijapur

मीडिया से क्या बोले पुलिस अधिकारी: मीडिया से बीजापुर एसपी आंजेनय वार्ष्णेय (Bijapur SP Anjenaya Varshney) ने कहा कि "मीडिया से ही इन लोगों के लापता होने की सूचना मिली है. इसका पता लगाया जा रहा है. जांच के बाद जो भी जानकारी इस संबंध में मिलती है. मीडिया को सूचित किया जाएगा "

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.