ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों ने सीआरपीएफ का राशन लूटा - Naxalite incident in Basaguda police station area

बीजापुर में नक्सलियों ने सीआरपीएफ का राशन लूट लिया है. बीजापुर से सिलगेर जा रही यात्री बस में नक्सलियों ने लूट पाट की. इस बस में सीआरपीएफ का राशन जा रहा था. सारकेगुड़ा कैंप से एक किलोमीटर पहले लूट की घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया. इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Naxalites loot CRPF ration in Bijapu
बीजापुर में नक्सलियों ने सीआरपीएफ का राशन लूटा
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 8:19 PM IST

बीजापुर : जिले के बसागुड़ा इलाके में यात्री बस में पुलिस जवानों के लिए राशन जा रहा था.जिसे नक्सलियों ने लूट लिया है.इस बस को नक्सलियों ने रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया (Naxalites loot CRPF ration in Bijapur) है. जानकारी के मुताबिक बीजापुर से सिलगेर जा रही यात्री बस को माओवादियों ने सारकेगुड़ा कैम्प से एक किलोमीटर पहले रोका.इसके बाद सीआरपीएफ के राशन को लूट (Naxalite incident in Basaguda police station area) लिया.

कितनी संख्या में थे नक्सली : बीजापुर से सिलगेर जा रही यात्री बस को सशस्त्र नक्सलियों ने लूटा है.सूत्रों के मुताबिक नक्सली 16 से 22 की संख्या में थे. बीजापुर से सिलगेर जा रही यात्री बस को सारकेगुड़ा से पहले रामपेटा के पास रोक कर सीआरपीएफ (Incident near Sarkeguda Rampeta) के जवानों के लिए जा रही आलू, प्याज और पनीर से भरी बोरी को नक्सलियों ने लूटा है.

इलाके में दहशत का माहौल : काफी समय के बाद इस इलाके में नक्सलियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.घटना के बाद एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है. अधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जानकारी मंगवाने की बात कही है.

बीजापुर : जिले के बसागुड़ा इलाके में यात्री बस में पुलिस जवानों के लिए राशन जा रहा था.जिसे नक्सलियों ने लूट लिया है.इस बस को नक्सलियों ने रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया (Naxalites loot CRPF ration in Bijapur) है. जानकारी के मुताबिक बीजापुर से सिलगेर जा रही यात्री बस को माओवादियों ने सारकेगुड़ा कैम्प से एक किलोमीटर पहले रोका.इसके बाद सीआरपीएफ के राशन को लूट (Naxalite incident in Basaguda police station area) लिया.

कितनी संख्या में थे नक्सली : बीजापुर से सिलगेर जा रही यात्री बस को सशस्त्र नक्सलियों ने लूटा है.सूत्रों के मुताबिक नक्सली 16 से 22 की संख्या में थे. बीजापुर से सिलगेर जा रही यात्री बस को सारकेगुड़ा से पहले रामपेटा के पास रोक कर सीआरपीएफ (Incident near Sarkeguda Rampeta) के जवानों के लिए जा रही आलू, प्याज और पनीर से भरी बोरी को नक्सलियों ने लूटा है.

इलाके में दहशत का माहौल : काफी समय के बाद इस इलाके में नक्सलियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है.घटना के बाद एक बार फिर दहशत का माहौल बन गया है. अधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जानकारी मंगवाने की बात कही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.