बीजापुर : नक्सली अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं फिर अपने गलत मंसूबे को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. नक्सलियों ने देर रात भद्राकाली थाने क्षेत्र में मुखबिरी के आरोप में दुधेड़ा नयापारा के ग्रामीण किस्टैय्या की हत्या कर दी है. इसके बाद लाश को सड़क पर फेंक दिया है. शव के पास पर्चे भी फेंके गए हैं.
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सिंह ने घटना की पुष्टि की है. सूचना पर पुलिस को घटना स्थल की ओर रवाना कर दिया गया है. घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली है. नक्सलियों के पर्चे में मृतक को कई बार अल्टीमेटम देने के बाद भी नहीं मानने पर हत्या करने की बात का उल्लेख है. अभिषेक सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी दी.
पढ़ें- बीजापुर: सर्चिंग के दौरान दो वारंटी नक्सली गिरफ्तार
नक्सलियों ने मृतक पर तेलंगाना पुलिस का मुखबिरी होने का आरोप लगाया है. वहीं शव के पास फेंके गए पर्चे में मृतक पर पेरुर और वाजेड थाना प्रभारियों से हर माह 20 से 30 हजार रुपए लेकर ग्रामीणों को संगम सदस्य बताकर कार्रवाई करवाने का भी आरोप लगाया है.