बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल के एक जवान की हत्या कर दी. जवान अपने गृहग्राम में छुट्टी पर आया हुआ था. इस दौरान उसका अपहरण कर नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. शहीद जवान अर्जुन कुड़ियम को सुरक्षाबलों के जवानों ने अंतिम सलामी दी. उसके बाद अर्जुन कुड़ियम का अंतिम संस्कार किया गया. छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल में पदस्थ आरक्षक अर्जुन कुड़ियम का स्वस्थ खराब होने से मेडिकल लीव पर अपने गृहग्राम धनोरा में रह कर अपना इलाज करवा रहे थे. आरक्षक अर्जुन कुड़ियम की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. आरक्षक का शव गंगालूर-मड़कमपारा रेड्डी रोड से बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने की पुलिस आरक्षक की हत्या
मुखबिरी के आरोप में नक्सलियों ने की हत्या
नक्सलियों ने आरक्षक की हत्या कर उसके शव पर एक पर्चा रखा था. जिस पर लिखा है कि 'कुडियम अर्जुन साल 2018 से मुखबिरी का काम करता था. इसलिए इसकी हत्या की जा रही है'. नक्सलियों ने युवक पर गांव में आदिवासियों की हत्या करना, ग्रामीणों की संपत्ति लूटने का आरोप लगाया है. साथ ही दूसरे फेंके पर्चे में लिखा है कि जो भी जनता का दुश्मन बनेगा, पीएलजीए के हाथों उसे मौत मिलेगी'. हत्या की जिम्मेदारी भाकपा (नक्सली) गंगालूर एरिया कमेटी ने ली थी.