बीजापुर: जिले में भूतपूर्व सरपंच के अपहरण और हत्या में शामिल नक्सली मुन्ना कड़ती को गिरफ्तार (Naxalites arrested ) किया गया है. बीजापुर जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी दौरान थाना मिरतुर और फुलगुट्टा केंद्रीय रिजर्व पुलिस की 199 बटालियन की टीम अभियान पर तोयनार, एड़समेटा, पिटेपाल की ओर निकली थी. अभियान के दौरान एड़समेटा के जंगलों से सुरक्षाबलों ने नक्सली को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली का नाम मुन्ना कड़ती है. जिसकी उम्र 34 साल है.
गिरफ्तार नक्सली 21अक्टूम्बर 2014 को राहत शिविर पत्तागोदम से भूतपूर्व सरपंच सुखराम हपका का अपहरण कर हत्या में शामिल था. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ स्थायी वारंट भी लंबित है. पकड़ा गए नक्सली के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर पेश किया गया.
ममता तार-तार : जेठानी से थी जलन, देवरानी ने 4 दिन के भतीजे की कर दी हत्या