ETV Bharat / state

बीजापुर: ASI की हत्या में शामिल एक और नक्सली गिरफ्तार, अब तक 4 की हो चुकी है गिरफ्तारी - बीजापुर ASI नागैया कोरसा

बीजापुर के मटवाड़ा गांव में एक आरक्षक की अपहरण कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अब तक कुल 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया का सदस्य बताया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है.

1 naxali-involved-in-asi-murder-arrested-in-bijapur
ASI की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 2, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Sep 8, 2020, 7:48 AM IST

बीजापुर: मटवाड़ा गांव में नक्सलियों ने ASI नागैया कोरसा की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के एक और आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 4 नक्सलियों की गिरफ्तारी इस केस में की जा चुकी है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है.

ASI की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

दरअसल, नक्सल विरोधी अभियान के तहत जांगला और भैरमगढ़ की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन में बेलचर की ओर निकली थी. इस दौरान बेलचर के जंगल से एक नक्सली नरेश पोयाम को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया का सदस्य बताया जा रहा है.

बीजापुर: नक्सलियों ने किडनैप कर ASI को उतारा मौत के घाट

कुछ दिन पहले मोस्ट वांटेड नक्सली ने किया था सरेंडर

दो दिन पहले नक्सलियों द्वारा एएसआई का अपहरण कर हत्या करने के बाद से पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. कुटरू थाने में पदस्थ ASI नागैया कोरसा का 30 अगस्त को नक्सलियों ने मंगापेटा के पास अपहरण कर लिया था. नक्सलियों ने सोमवार को ASI की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया था.

बीजापुर: शहीद ASI नागैया कोरसा को कुटरू में दी गई सलामी, नक्सलियों ने अपहरण कर की थी हत्या

बीजापुर: मटवाड़ा गांव में नक्सलियों ने ASI नागैया कोरसा की अपहरण के बाद हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के एक और आरोपी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. अब तक कुल 4 नक्सलियों की गिरफ्तारी इस केस में की जा चुकी है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है.

ASI की हत्या में शामिल नक्सली गिरफ्तार

दरअसल, नक्सल विरोधी अभियान के तहत जांगला और भैरमगढ़ की संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन में बेलचर की ओर निकली थी. इस दौरान बेलचर के जंगल से एक नक्सली नरेश पोयाम को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार नक्सली जनमिलिशिया का सदस्य बताया जा रहा है.

बीजापुर: नक्सलियों ने किडनैप कर ASI को उतारा मौत के घाट

कुछ दिन पहले मोस्ट वांटेड नक्सली ने किया था सरेंडर

दो दिन पहले नक्सलियों द्वारा एएसआई का अपहरण कर हत्या करने के बाद से पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. कुटरू थाने में पदस्थ ASI नागैया कोरसा का 30 अगस्त को नक्सलियों ने मंगापेटा के पास अपहरण कर लिया था. नक्सलियों ने सोमवार को ASI की हत्या कर शव को सड़क पर फेंक दिया था.

बीजापुर: शहीद ASI नागैया कोरसा को कुटरू में दी गई सलामी, नक्सलियों ने अपहरण कर की थी हत्या

Last Updated : Sep 8, 2020, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.