ETV Bharat / state

बीजापुर : बासागुड़ा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक मवेशी की मौत - नक्सली

जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर IED ब्लास्ट किया है, जिसकी चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई है.

Naxalites blast IED in Basaguda of Bijapur
बीजापुर में IED ब्लास्ट
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 7:11 PM IST

Updated : Jan 18, 2020, 8:39 PM IST

बीजापुर: जिले के बासागुड़ा इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. CRPF की 168वीं बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी रोज की तरह पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस दौरान ब्लास्ट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई.

बीजापुर में IED ब्लास्ट

बासागुड़ा एरिया के तरेम की तरफ आ रहे CRPF की बटालियन ने IED ब्लास्ट की आवाज सुनी. जवान जब उस घटना स्थल पर पहुंचे तब उन्हें उस जगह पर मृत मवेशी का शव मिला. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने जवानों के लिए IED लगाई थी.

बीजापुर: जिले के बासागुड़ा इलाके में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. CRPF की 168वीं बटालियन की रोड ओपनिंग पार्टी रोज की तरह पेट्रोलिंग पर निकली थी. इस दौरान ब्लास्ट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई.

बीजापुर में IED ब्लास्ट

बासागुड़ा एरिया के तरेम की तरफ आ रहे CRPF की बटालियन ने IED ब्लास्ट की आवाज सुनी. जवान जब उस घटना स्थल पर पहुंचे तब उन्हें उस जगह पर मृत मवेशी का शव मिला. जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने जवानों के लिए IED लगाई थी.

Intro:बीजापुर - जिले के बासागुड़ा इलाके से तररेम के लिए सीआरपीएफ की 168 बटालियन रोड ओपनिंग पार्टी रोज की तरह निकली थी उसी दौरान उसी दौरान एक जानवर की मौत हुई।
Body:बासागुडा एरिया के तरेम की तरफ 168 बटालियन सीआरपीएफ जवानों के द्वारा रोड ओपनिंग के दौरान कुछ दूरी में आईडी ब्लास्ट की आवाज पर जब जवान उस घटना स्थल तक पहुंचे उस जगह तो मृतक अवस्था में गाय मिली । Conclusion:नक्सलियों के द्वारा जवानों के लिए बिछाई गई आईडी में आज फिर एक गाय की मौत । उस जगह का हॉकी टीम ने फिर मुआयना क्या किया


Last Updated : Jan 18, 2020, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.