बीजापुर: बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की सप्लाई टीम के तीन सदस्यों को धर दबोचा है. बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों की टीम ने यह कार्रवाई की है. मिरतुर जिला पुलिस बल और छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल की संयुक्त पार्टी ग्राम बेचापाल, स्कूलपारा और गायतापारा की ओर गश्त पर निकली थी. इस दौरान सुरक्षाबलों की टीम को तीन संदिग्ध व्यक्ति जाते दिखाई दिए. सिक्योरिटी फोर्स की टीम ने तीनों को रोककर पूछताछ की तो पता चला कि ये सभी नक्सलियों की सप्लाई टीम K3 के सदस्य हैं. पकड़े गए नक्सलियों के पास से सुरक्षाबलों को दैनिक उपयोग की वस्तुएं, नगदी और विस्फोटक मिले हैं.
गिरफ्त में आए तीन खूंखार नक्सलियों के बारे में जानकारी
- रवि कुमार कुंजाम, उम्र 24 साल
- कड़ती बुधरु, उम्र 48 साल
- कल्लू सेठ उर्फ विमलेश, उम्र 42 साल
बीजापुर में खूंखार नक्सली रैनु ओयाम गिरफ्तार, KABS का था अध्यक्ष
नक्सलियों को विस्फोटक और नगद पहुंचाने जा रहे थे आरोपी: पकड़े गए सभी नक्सलियों में दो मिरतुर के रहने वाले हैं. तो एक पुषनार का रहने वाला है. गिरफ्त में आए तीनों नक्सली विस्फोटक सामग्री, कॉर्डेक्स वायर, डेटोनेटर और नगद 70 हजार रुपये लेकर नक्सलियों को पहुंचाने जा रहे थे. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस सूत्रों की मानें तो तीनों से पूछताछ में सुरक्षाबलों को कई बड़ी कामयाबी हाथ लग सकती है.