बीजापुर:बीजापुर में इन दिनों लगातार नक्सलियों पर पुलिस नकेल कसती नजर आ रही है. पिछले तीन दिनों में पुलिस ने कुल 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये नक्सली आगजनी सहित कई मामलों में शामिल थे. अलग-अलग थाना क्षेत्र से पुलिस ने इन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गंगालूर इलाके से एरिया डोमिनेशन के दौरान नक्सली संगठन के लिए प्रचार सामग्री के साथ तीन मिलिशिया नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस अधिकारी के अनुसार 12 जनवरी को हुए मुठभेड़ में भी ये नक्सली शामिल थे.
कुल 9 नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी: दरअसल, पिछले तीन दिनों में जिले से कुल 9 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बासागुड़ा और गंगालूर थाना क्षेत्रों के यात्री बस में आगजनी की घटना में शामिल थे. साथ ही आईईडी प्लांट करने में भी इन लोगों की सहभागिता थी. कुल 9 नक्सलियों को सुरक्षाबलों के जवानों ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं. सभी पकड़े गए नक्सलियों को कोर्ट में पेश किया गया है.
शुक्रवार को हुई तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी: पुलिस की मानें तो बीते शुक्रवार को बासागुड़ा थाना और कोबरा 210 की संयुक्त पार्टी तिम्मापुर नेड्रा की ओर से नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इस दौरान 3 मिलिशिया सदस्य को जवानों ने पकड़ लिया. इन्होंने पूछताछ के दौरान अपना नाम अवलम सोमा, कोरसा दशरू, पुनेम सुरेश बताया. पकड़े गए नक्सली 21 दिसम्बर 2023 को बासागुड़ा में यात्री बस की आगजनी में शामिल थे.
शनिवार को भी तीन नक्सलियों की हुई गिरफ्तारी : वहीं, 12 जनवरी 2024 को गंगालूर थाना क्षेत्र के पुसनार के जंगल मे पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 1 नक्सली को मार गिराने में पुलिस को सफलता मिली थी. इस मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान इन्होंने अपना नाम मनकू पुनेम, छोटू पुनेम, आयतु पुनेमू बताया. तीनों के पास से 1 टिफिन बम, 5 किलो का बम, स्वीच और 80 मीटर बिजली का तार बरामद किया गया है.
सभी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई: इसके अलावा शनिवार को गंगालूर थाना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन पर पुसनार मेटापाल की ओर निकली थी. सर्चिंग के दौरान पुसनार से 3 मिलिशिया सदस्यों को सरकार विरोधी पर्चा बैनर के साथ पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान इन्होंने अपना नाम सुखराम पुनेम, सुरेश पुनेम, छोटू पुनेम बताया. पकड़े गए सभी नक्सलियों के खिलाफ बासागुड़ा और गंगालूर थाने में कार्रवाई की जा रही है. सभी को बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया है.