बीजापुर: नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर सुरक्षाबलों पर बड़ा आरोप लगाया है. दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता ने प्रेस नोट जारी कर दावा किया है कि 19 अप्रैल को ड्रोन से पीएलजीए (PLGA- People's Liberation Guerrilla Army) पर बम गिराए गए हैं. नक्सली संगठन ने प्रेस नोट के साथ कुछ फोटो और वीडियो भी जारी किए हैं. प्रेस नोट में नक्सली संगठन के प्रवक्ता विकल्प ने आरोप लगाया कि सुरक्षा बलों ने 19 अप्रैल की सुबह ड्रोन और हेलीकॉप्टर से नक्सलियों पर 12 बम गिराए.
नक्सलियों का दावा है कि ड्रोन हमले से पहले ही संगठन ने अपना ठिकाना बदल लिया था. जिसकी वजह से नक्सलियों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. नक्सलियों के अनुसार पामेड़ थाना क्षेत्र के बोथालंका और पाला गुडेम गांव में यह ड्रोन हमला किया गया. नक्सलियों ने इससे जुड़े मलबे और गड्ढे की तस्वीरें जारी की हैं. हालांकि नक्सलियों के इस दावे की बीजापुर एसपी ने पुष्टि नहीं की है. बस्तर आईजी ने भी नक्सलियों के इस आरोप का खंडन किया है.
नक्सलियों ने पर्चे फेंक कर भूपेश और मोदी सरकार का जताया विरोध
एनकाउंटर में शहीद हुए थे 22 जवान
बीजापुर के तर्रेम में बीते 4 अप्रैल को पुलिस नक्सल मुठभेड़ हुई थी. इस एनकाउंटर में 22 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के अगले दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजापुर, जगदलपुर और रायपुर का दौरा किया था. इस दौरान बस्तर में अमित शाह ने कहा था कि यह जवानों को सर्वोच्च बलिदान है. जवानों के इस शौर्य ने नक्सलियों से लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया है. अब हम इसे अंजाम तक लेकर जाएंगे. नक्सली ये फोटो और वीडियो जारी कर शाह की इस चेतावनी को इससे जोड़ कर देख रहे हैं. और दावा कर रहे हैं कि उन पर एयर स्ट्राइक किया गया. बस्तर आईजी और बीजापुर एसपी ने नक्सलियों पर एयर स्ट्राइक या ड्रोन से हमले की बात से इनकार किया है.