ETV Bharat / state

बीजापुर : दो लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर - नक्सली

नक्सलियों की उपेक्षा से तंग आकर और छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 2 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है.

Naxalite surrender in bijapur
2 लाख के इनामी नक्सली का सरेंडर
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 10:45 PM IST

बीजापुर : नक्सल प्रभावीत क्षेत्रों में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक और सफलता मिली है. 2 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है, सरेंडर नक्सली का नाम राजू ओयाम उर्फ जयमन बताया जा रहा है. जो कई नक्सल वारदातों में शामिल था. नक्सलियों की भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा, प्रताड़ना से तंग आकर और छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जयमन ने आत्मसमर्पण किया है.

इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

जयमन माड़ डिविजनल कमेटी क्षेत्र में कार्यरत मिलिट्री प्लाटून नंबर 16 का सक्रिय सदस्य था. 2 लाख का इनामी नक्सली राजू ओयाम पटेलपारा का निवासी है.

कौन हैं नक्सली राजू ओयाम उर्फ जयमन ?

  • वर्ष 2008 में सुजातक्का, सुखमति, चन्दुर ने सीएनएम सदस्य के रूप में माओवादी संगठन में भर्ती कराया
  • वर्ष 2008 में ग्राम ताकीलोड़ स्कूलपारा में सुकमति सीएनएम कमांडर ने उसे नाच-गाना सिखाया
  • वर्ष 2011 में नक्सलियों के ग्रुप में भर्ती हुआ.
  • वर्ष 2014 में यह इन्द्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून में शामिल हुआ
  • वर्ष 2014 में ग्राम बोड़गा(ताकीलोड़) में मलेश ने राजू को प्रशिक्षण दिया

इन वारदातों में राजू ओयाम रहा शामिल

  • साल 2019 में ताकीलोड़ में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल
  • साल 2019 में ग्राम बोड़गा में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

आत्मसमर्पण करने पर जयमन को उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 10 हजार रूपये नकद प्रोत्साहन राशि दी गई.

बीजापुर : नक्सल प्रभावीत क्षेत्रों में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत एक और सफलता मिली है. 2 लाख के इनामी नक्सली ने सरेंडर किया है, सरेंडर नक्सली का नाम राजू ओयाम उर्फ जयमन बताया जा रहा है. जो कई नक्सल वारदातों में शामिल था. नक्सलियों की भेदभाव पूर्ण व्यवहार, उपेक्षा, प्रताड़ना से तंग आकर और छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर जयमन ने आत्मसमर्पण किया है.

इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

जयमन माड़ डिविजनल कमेटी क्षेत्र में कार्यरत मिलिट्री प्लाटून नंबर 16 का सक्रिय सदस्य था. 2 लाख का इनामी नक्सली राजू ओयाम पटेलपारा का निवासी है.

कौन हैं नक्सली राजू ओयाम उर्फ जयमन ?

  • वर्ष 2008 में सुजातक्का, सुखमति, चन्दुर ने सीएनएम सदस्य के रूप में माओवादी संगठन में भर्ती कराया
  • वर्ष 2008 में ग्राम ताकीलोड़ स्कूलपारा में सुकमति सीएनएम कमांडर ने उसे नाच-गाना सिखाया
  • वर्ष 2011 में नक्सलियों के ग्रुप में भर्ती हुआ.
  • वर्ष 2014 में यह इन्द्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून में शामिल हुआ
  • वर्ष 2014 में ग्राम बोड़गा(ताकीलोड़) में मलेश ने राजू को प्रशिक्षण दिया

इन वारदातों में राजू ओयाम रहा शामिल

  • साल 2019 में ताकीलोड़ में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना में शामिल
  • साल 2019 में ग्राम बोड़गा में पुलिस पार्टी पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.

आत्मसमर्पण करने पर जयमन को उत्साहवर्धन के लिए शासन की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत 10 हजार रूपये नकद प्रोत्साहन राशि दी गई.

Last Updated : Jun 9, 2020, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.